IMD Alert : अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Rainfall Alert : देश के कई राज्यों में आज ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।

वहीं पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल में छिटपुट बारिश संभव है। अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बर्फबारी/बारिश की संभावना है। लद्दाख में भी छिटपुट बर्फबारी की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गाोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
इतना ही नहीं कुछ जिलों में ओले पड़ने की भी संभावना है।

राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। बता दें कि, फरवरी खत्म होने के साथ ही ज्यादातर राज्यों में गर्मी बढ़ गई है, लेकिन बीते दो दिनों में कई राज्यों में मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है, जिसने किसानों की परेशानी को भी बड़ा दिया है।