IMD Alert : अगले 24 घंटे में कड़कड़ाती ठंड के बीच इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश और त्रिपुरा में के कई इलाकों में घने कोहरा  के करण विजिबिलिटी इतनी कम हो चुकी है कि लोगों को घर से बाहर निकालने के लिए सोचना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, वाहन चालकों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बता दें कि, घने कोहरे की वजह से उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं रोजाना कई उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। वहीं, ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जबकि यूपी के आगरा में जीरो विजिबिलिटी, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और बहराइच में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। जबकि राजस्थान के जयपुर में 50 मीटर, बिहार के पटना और गया में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले और भी कुछ दिनों तक इस तरह ही लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बात करें, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गंभीर शीतलहर चलने के आसार जताए गए हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो तापमान में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है दिन में कुछ राहत मिलती है लेकिन जैसे ही शाम होती है ठंड का सितम चालू हो जाता है।

वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति संभव है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट संभव है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, विदर्भ, केरल, लक्षद्वीप और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।