IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है। एक तरफ जहाँ पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई में तेज सर्द हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में अब बारिश की संभावना कम है तथा मौसम साफ रहने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंडी के हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखी जायेगी। वहीं राजस्थान में आने वाले 24 घंटों में बारिश के साथ-साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की उम्मीद जताई है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में सुबह से ही कोहरा तथा धुंध छाया हुई है। कोहरे और धुंध के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानों के सेवाएं भी प्रतिबंधित हो रही है।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

IMD के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब बारिश से राहत मिल सकती है लेकिन आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाओं का सामना कर पड़ेगा। बात करें दिल्ली के तापमान की तो आज यानि 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा जबकि अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं अगले 2 दिन तक 1 से 2 फरवरी तक दिल्ली में तेज हवाएं चलती रहेगी।

राजस्थान में कुछ दिन और पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्ते में राजस्थान वालों को कड़ाके की सर्दी का सामना कर पड़ेगा। दरअसल, 7 – 8 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने की संभावना नहीं है। जिस वजह से आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान के पूर्वी तथा मध्य क्षेत्र में कड़ाके की ठंडी हवाएं चलेगी। वहीं राज्य के अधिकतम हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

Also Read : Budget 2023: कर्मचारियों के लिए बजट में हो सकते है ये बड़े ऐलान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

उत्तरप्रदेश में प्रचंड ठंड

उत्तर प्रदेश में बीतें दो दिनों में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया गया है। हालांकि आने वाले एक हफ्ते में तेज हवाओं के मौसम साफ़ तथा धूप खिली रहेगी। इस इस दौरान बारिश की संभावना भी काफी कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश कम होने की संभावना है। लेकिन आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं बीतें दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है जिसके कारण फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।