IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: मौसम विभाग द्वारा इन 10 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके साथ ही इन इलाकों में आंधी तूफान और गरज चमक का भी अनुमान जताया गया है। मानसूनी बारिश प्रारंभ होने के साथ ही आकाश में काले घने मेघ छाए हुए हैं। टेंपरेचर में कमी से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि 15 जुलाई तक सभी राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यहां तक ही नहीं राजधानी दिल्ली में भी बारिश की हलचल प्रारंभ होने वाली है।

मानसून सक्रिय

madhya pradesh weather forecast heavy monsoon rainfall bhopal indore - मध्य  प्रदेश में झमाझम बारिश, इन जिलों में अगले 24 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल

वहीं यूपी में मानसून एक्टिव हो गया है, वहीं 30 जून को उत्तर पश्चिम भारत के राज्य में चेतावनी जारी कर दी गई है। 3 दिन तक साधारण से तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्य में जमकर बारिश से मानसून अच्छे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। दरअसल कई क्षेत्रों में मानसून ने फिर रफ़्तार पकड़ ली है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों और गोवा में मौसम प्रणाली एक्टिव होने की वजह से भारी बारिश देखने को मिल रही है। राज्य में मानसून के पहले से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजस्थान में 2 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

alert for Heavy rain fall in 17 districts of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश के  17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार मध्य उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों तक और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में अगले 3 दिन तक मानसून एक्टिव रहेगा। वही अगले दो दिनों तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई क्षेत्र में मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों में मध्यम बरसात देखने को मिलेगी। हिमाचल हरियाणा में 30 जून तक जबकि पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में 2 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई इलाके में इस सप्ताह और नेक्स्ट सप्ताह तक मानसून का आलम जारी रहने वाला है।

Also Read – Satyaprem Ki Katha Collection: कार्तिक-कियारा ने बंपर ओपनिंग के साथ ही आदिपुरुष को दी कड़ी मात, देखें पहले दिन का कलेक्शन

कई क्षेत्रों में अति तेज बारिश की चेतावनी

IMD Alert : मानसून की रफ्तार तेज, कई राज्यों में बाढ़, 29 जून तक 22 राज्यों  में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-बिजली की चेतावनी, जानें पूर्वानुमान | IMD ...

गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान गुजरात के कई क्षेत्रों में भयंकर बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी इलाके में बरसात की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्वी इलाकों में बारिश की हलचल जारी रहने वाली है। गोवा, कोकन, मध्य महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि गुजरात और क्षेत्र में आज से 3 दिन तक मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान

MP के इन जिलों में बारिश की संभावना, फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

IMD ने बताया कि महाराष्ट्र में दो जुलाई तक भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि तीन और चार जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। मुंबई में बारिश से जन जीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। मुंबई में बारिश से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

कर्नाटक में पांच जुलाई तक बारिश अलर्ट

MP TODAY WEATHER UPDATE: मध्य प्रदेश के इन जिलो में भारी बारिश का अलर्ट  जाने अपने जिले का हाल…. – नई ताक़त

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में नेक्स्ट वीक तक बरसात से छुटकारा मिलने की स्थिति फिलहाल यहां दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने बताया कि तीन जुलाई तक कर्नाटक में साधारण बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। उन्होंने चार और पांच जुलाई के लिए कर्नाटक में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

पंजाब में दो दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी

Weather Alerts: बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, UP समेत इन राज्यों में  हो सकती है भीषण बारिश - पर्दाफाश

पंजाब के कुछ जिलों में गुरूवार को तेज बरसात हुई, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।