Satyaprem Ki Katha Collection: कार्तिक-कियारा ने बंपर ओपनिंग के साथ ही आदिपुरुष को दी कड़ी मात, देखें पहले दिन का कलेक्शन

Simran Vaidya
Published on:

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: हिंदी फिल्म जगत के जबरदस्त एक्टर कार्तिक आर्यन और लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर से अपने तमाम फैंस को एंटरटेन करने के लिए थिएटर्स में आ चुके हैं। कियारा और कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ईद के अवसर पर थिएटर में रिलीज कर दी गई है। वहीं इन दोनों की कमाल की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा हैं। इसी के साथ कार्तिक और कियारा की फिल्म को लोगों का बेशुमार प्यार भी मिल रहा है। यहीं ऑडिएंस फिल्म की जमकर तारीफ़ भी कर रही हैं।

फिल्म की स्टोरी को अलग और हटकर बताया जा रहा है। सत्यप्रेम बने एक्टर कार्तिक अपनी कथा यानी एक्ट्रेस कियारा के प्रेम को पाने के लिए काफी पापड़ बेलते हैं और कठिन परिश्रम भी कर रहे हैं। इसी बीच ‘सत्यप्रेम की कथा’ की ओपनिंग पर फैंस अपनी निगाहें गढ़ाए हुए बैठे हैं। ‘सत्यप्रेम की कथा’ से पहले कार्तिक और कियारा भुल भुलैया 2 में साथ काम कर चुके हैं। जिसकी ओपनिंग डे की कमाई काफी अच्छी रही थी। ऐसे में लोगों इस जोड़ी की पहली फिल्म से ‘सत्यप्रेम की कथा’ की पहले दिन की कमाई की तुलना भी कर रहे हैं।

Also Read – Gold Price Today : सोने की कीमतों में एक बार फिर आया जबरदस्त उछाल, औंधें मुंह गिरे चांदी के भाव, जानें आज के लेटेस्ट रेट

आपको बता दें, फिल्म आलोचकों ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर ये भविष्यवाणी की थी कि ये फिल्म पहले दिन 7 से 9 करोड़ के मध्य का कलेक्शन करेगी। हालांकि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने भुल भुलैया जितनी ओपनिंग नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने 9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म के मेकर्स को इससे अधिक की आशा थी। लेकिन अब शनिवार और रविवार के आंकड़ों से मेकर्स को काफी अपेक्षाएं नजर आ रही हैं।

वहीं कार्तिक और कियारा की फिल्म के रिलीज होते ही बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष की कमाई और ज्यादा प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते फिल्म आदिपुरुष का बजनेस और ठप होता नजर आ रहा है। मीडिया सूत्रों की मानें तो गुरुवार को आदिपुरुष ने केवल 0.90 करोड़ कमाए हैं। वहीं कार्तिक की फिल्म की स्टोरी सत्यप्रेम अग्रवाल और कथा कपाड़िया के लव और ड्रामे के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। कार्तिक और कियारा के अतिरिक्त फिल्म में और भी शानदार आर्टिस्ट शामिल हैं। जो इस लव स्टोरी में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को बांधे रखते हैं। कार्तिक और कियारा ने इस फिल्म का काफी प्रचार प्रसार भी किया है। मूवी के प्रमोशन के चलते दोनों अक्सर साथ ही नजर आते हैं।