Weather News : देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। कई जगहों पर भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। अभी पिछले दिनों ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह नदी नाले भी उफान पर आ गए। वही किसान भी पिछले कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे थे अब उनके चेहरे पर भी खुशहाली देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद एक नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर इंदौर-उज्जैन संभाग और जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा और ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून महीने में देश के पूर्वी हिस्से लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। पिछले महीने जून के अंत में मानसूनी बारिश में कुछ कमी देखने को मिली थी, जिसके बाद अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो सकता है।
मध्यप्रदेश में 3 दिन बाद एक नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा जिसका असर भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी देखने को मिलेगा। साथ ही मौसम विभाग ने वेस्ट राजस्थान, मराठावाड़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। अमेरिका के नेशनल सेंटर्स फॉर एनवायर्नमेंटल प्रेडिक्शन के मुताबिक, दुनिया में 3 जुलाई का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन बन गया है।