IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों गरजेंगे बादल, होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

Weather Update: मौसम विभाग ने गुरूवार को भी दिल्ली-यूपी सहित देश के कई राज्यों में वर्षा और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है। विभाग के अनुसार आज भी तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है जिसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में गुरुवार को मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। देखते-ही-देखते आसमान में काली घटाएं छा गईं और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। कई स्थानों पर ओले भी गिरे, जिससे टेंपरेचर में गिरावट आई हैं। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान में इस कंडीशन की कोई आशंका नहीं जताई गई थी। हालांकि, कहीं-कहीं मामूली बारिश होने की बात अवश्य ही कही गई थी। आज भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की है।

टेंपरेचर में वृद्धि का दौर जारी

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इन दिनों टेंपरेचर में वृद्धि का दौर जारी है, जिससे दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी का सितम एक बार फिर प्रारंभ हो गया है। गर्मी का आलम ये है कि कुछ भागों में टेंपरेचर 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे अभी और भी बढ़ने के अंदेशे जताए जा रहे है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा में आज सुबह से गर्मी स्टार्ट हो गई। चिलचिलाती धूप में लोगों के लिए बाहर निकलना एक बहुत बड़ी समस्या बन गया हैं।

धूप छाव के बीच बीता दिन, अधिकतम तापमान में होने लगी वृद्धि | The day passed  amidst sunshine, the maximum temperature started increasing - Dainik Bhaskar

दूसरी पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोचा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। मोका कई जगहों में तो प्रभाव दिखाने लगा है, जहां तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल रही है। इस मध्य भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने देश के कई स्थानों पर बादलो की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली और चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जारी कर दी गई है।

Also Read – 20 कारों का काफिला, 30 लाख की टीवी, सहित इन लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेती है मध्यप्रदेश में 30 हजार…

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather News: अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में बारिश होने की आशंका,  मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - mausam ka haal IMD weather update weather  today aaj ka mausam

वहीं इसी के साथ मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोन तूफान रफ़्तार से आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। साइक्लोन तूफान में बदलाव देखने को मिल सकता है। IMD के मुताबिक, तटीय हिस्सों में साइक्लोन की वजह से 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है। चक्रवात से बांग्लादेश-म्यामांर तट की ओर जाने की आशंका बताई गई है।

इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

मानसून अपडेट: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन तूफान मोचा कई स्थानों पर लोगों के ऊपर आफत बन सकता है। इसके चलते त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार से जोरदार बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है। इसके साथ ही नगालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।