20 कारों का काफिला, 30 लाख की टीवी, सहित इन लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेती है मध्यप्रदेश में 30 हजार के वेतन वाली धनकुबेर इंजीनियर

Simran Vaidya
Updated on:

Bhopal Lokayuakata Raids At Assistant Engineer: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने एक बेहद ज्यादा बड़े एक्शन को अंजाम दे दिया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीम ने संविदा पर कार्यरत एक मददगार इंजीनियर के घर पर Raid मारा। छापे के बीच महिला सहायक इंजीनियर की लग्जरी जीवनशैली को देखकर लोकायुक्त की टीम भी दंग रह गई। दरअसल महिला सहायक इंजीनियक की पगार केवल तीस हजार रुपए है और Raid के बीच मिली वस्तुएं और प्रॉपर्टी वेतन से तीन सौ गुना अधिक हैं। सहायक महिला इंजीनियर ने तीस हजार की तनख्वाह में इतनी बड़ी प्रॉपर्टी का राज्य कैसे खड़ा कर लिया? यह प्रश्न सभी की जुबान पर रहा। दरअसल महिला के घर से 150 देसी-विदेशी नस्ल के कुत्ते, तीस लाख की टीवी, 20 आलिशान कार और ढाई लाख रुपए की रोटी मेकिंग मशीन मिली है।

तीस हजार सैलरी और तीस लाख का टीवी

इसी के साथ ही raid मारने गई टीम को महिला सहायक इंजीनियर के निवास पर तीस लाख की कीमत वाली टीवी मिली है। 30 हजार पगार वाली सहायक इंजीनियर के पास इतने बेशकीमती सामान खरीदने के लिए धन कहां से आया। यह एक प्रश्न है जो अब भी बना हुआ है। हालांकि, इस केस की तहकीकात की जा रही है। raid मारने गई टीम ने बताया कि जो 30 लाख वाली टीवी मिली है अभी ुए खोला तक नहीं गया हैं।

Also Read – Apara Ekadashi : इस दिन है अपरा एकादशी व्रत, घर से पैसों की तंगी दूर करने के लिए करें ये खास उपाय, भरे रहेंगे धन-धान्य के भंडार

20 आलिशान कार और एक थार

अनुबंध पर जॉब कर रही महिला की लाइफ कितनी लग्जरी है इस बात का अंदेशा ऐसे लगाया जा सकता है कि उसने अपने निवास पर 20 आलिशान कार और एक महिंद्रा थार भी खड़ी कर रखी है। एक अनुबंध पर जॉब कर रही महिला सहायक इंजीनियर के पास इतनी साड़ी बेशकीमती कार और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे कहां से आए यह अभी भी गुत्थी बनी हुई है।

150 देसी-विदेशी नस्ल के कुत्ते

भोपाल में स्थित महिला सहायक इंजीनियर के निवास पर Raid मारने गई टीम तब आश्चर्य से भर गई। जब उसने देखा कि महिला इंजीनियर के निवास में 150 से भी अधिक देसी-विदेशी नस्ल के कुत्ते उपस्थित थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन कुत्तों के रहने के लिए आवास में 20 रूम बनाए गए थे। इन 20 रूम में ये कुत्ते रहते थे। इंजीनियर के घर छापा मारने गई टीम के मेंबर्स तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि इन कुत्तों के लिए रोटी बनाने की मशीन खरीदी गई है और उस मशीन की प्राइस लगभग ढाई लाख रुपए है।

सैलरी 30 हजार, प्रॉपर्टी 3 सौ गुना अधिक

छापा मारने गई टीम ने महिला सहायक इंजीनियर की प्रॉपर्टी का आकलन किया। टीम के मुताबिक, महिला इंजीनियर हेमा मीणा के पास उनकी तनख्वाह से तीन सौ गुना अधिक प्रॉपर्टी है। हेमा मीणा के हस्बैंड से उनका तलाक हो गया है। 13 वर्ष पहले मिली नौकरी के बाद इतनी अधिक प्रॉपर्टी कहां से प्राप्त की गई है इसकी फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।