Weather News Today: भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी का सिलसिला अब प्रारंभ हो गया है। टेंपरेचर औसत से ज्यादा बना हुआ है। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया हैं कि वहीं, कुछ राज्यों में वर्षा की आशंका भी जताई गई है। IMD के अनुसार चक्रवाती मोचा के असर के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में आज वर्षा होने का अंदेशा भी जताया गया है।
दिल्ली का मौसम
IMD के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया हैं कि, “12 मई को, यह मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इसके इर्द गिर्द के इलाकों में एक बहुत ही भयंकर साइक्लोन तूफान में परिवर्तित हो जाएगा। वहीं इसी के साथ धीरे-धीरे 11 मई को यह गंभीर साइक्लोन तूफान और 12 मई को दक्षिण पूर्व एवं उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के इलाको में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इसके बाद इसके आहिस्ता आहिस्ता 13 मई तक कमजोर होने की आशंका बनी हुई है। चक्रवाती तूफान ‘मोका’ के कारण अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 12 मई तक भारी वर्षा हो सकती है।
इन इलाकों में तेज़ हवाएं और बारिश संभव
राजस्थान में टेंपरेचर बढ़ने से गर्मी काफी अधिक बढ़ गई है। बुधवार को बाड़मेर का सर्वाधिक टेंपरेचर 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और यह प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में टेंपरेचर के और अधिक बढ़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को धौलपुर एवं डूंगरपुर में सर्वाधिक टेंपरेचर 42.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर और फलोदी (जोधपुर) में 42.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, टोंक में 41.7 डिग्री, कोटा में 41.3 और भीलवाड़ा और वनस्थली (टोंक) में 41.2-41.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अन्य क्षेत्रों में दिन का टेंपरेचर 41 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले दो से तीन दिन में सर्वधिक टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है, लेकिन अभी एक और हफ्ते तक भयंकर गर्मी एवं ‘लू’ चलने की आशंका नहीं जताई गई है। IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा जिसके असर के चलते 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने और छिटपुट बारिश होने की आशंका जताई गई है, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी कुछ दिन बादल साफ रहने और अधिकतम टेंपरेचर बढ़ने की संभावना है और इसके 12-13 मई को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन 16-17 मई तक ‘लू’ चलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।