अवैध मादक पदार्थों का तस्कर आया पुलिस की गिरफ्त में, डेढ़ लाख रुपये कीमती ब्राउन शुगर भी बरामद

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Illegal drug smuggler

इन्दौर शहर में नशाखोरी की लत एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 1 इंदौर अमित तोलानी द्वारा अवैध मादक पदार्थ(Illegal drug smuggler) जैसे गांजा ,अफीम ,चरस, ब्राउन शुगर आदि के कारोबार में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों(Illegal drug smuggler) की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 31जनवरी 2022 को थाना प्रभारी तेजाजीनगर व उनकी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलोद फाटा वायपास रोड इंदौर पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में है।

must read: Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी ने बजट को बताया तरक्की का ‘बूस्टर डोज़’

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाश शाहरुख पिता सरफराज पठान जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि. ग्राम कोठडी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ ( राजस्थान ) को पकड़ा। उपरोक्त आरोपी शाहरूख की तलाशी लेते उसके कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल मात्रा 30 ग्राम 630 मिलीग्राम कीमती 1,50,000 रुपये व एक विवो कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त घटना पर आरोपी के विरुद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट लगाकर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपी से शहर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है।

अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त आरोपी ब्राउन शुगर अपने साथियों के साथ मिलकर बडे स्तर पर कार्य करता है ,जो प्रतापगढ़ राजस्थान से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहा है ।

must read: Budget 2022: किसने कहा आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं हैं? पढ़े यहां ये सब आपके लिए ही हैं

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा ,उनि विकास शर्मा,उनि ए.आर.खान,सउनि दिनेश कुमार,प्रआर प्रदीप पटेल,प्रआर विजेन्द्र चौहान,आर नेपाल तिवारी,आर जफर मिर्जा,आर कृष्णचन्द्र शर्मा,आर सौरभ शर्मा,आर गोविन्दा गाड़गे,आर नारायण यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।