बड़ी खबर: मार्च में होने वाले IIFA Awards 2022 फिर टले, ये हैं बड़ी वजह, अब इस तारीख को होंगे

Share on:

IIFA Awards 2022: मार्च में आयोजित होने वाले ‘22वें आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स’ स्थगित कर दिए गए। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया कि ‘22वें आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स’ का आयोजन अब 20 और 21 मई, 2022 को किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि, आईफा ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वायरस के प्रसार के कारण बदली परिस्थितियों और प्रशंसकों एवं आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ाने का एलान किया हैं।

must read: दर्शकों का इंतजार खत्म, Yami Goutam की ” A thursday” का ट्रेलर रिलीज़

एक दूसरे बयान में कहा गया कि ‘हम आईफा समारोह में हिस्सा लेने और आईफा के जादू का अनुभव करने के लिए दुनिया भर से यात्रा करने वाले नागरिकों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं। समारोह को स्थगित करने के बाद आईफा ने प्रशंसकों से माफ़ी भी मांगी हैं और कहा गया कि असुविधा(समारोह को स्थगित करने के कारण हुई) के लिए हमें दिल से खेद है और उम्मीद है कि इससे जुड़े सभी लोग स्थिति की संवेदनशीलता को समझेंगे।

must read: Gangubai Kathiawadi पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस सीन में आया बड़ा बदलाव

आपको बता दे 22वें आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स’ का आयोजन जो 20 और 21 मई, 2022 को प्रस्तावित हैं ये पुरस्कार समारोह अबू धाबी के यस द्वीप में आयोजित किया जाएगा।