दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार विकराल रूप लेती जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 7897 नए मामले सामने आए है और 39 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 5716 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के लोगों के लिए हॉस्पिटल बेहतर सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में है
दिल्ली में क्या वैक्सीन की किल्लत है इस सवाल के जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज की तारीख में हमारे पास 7-10 दिन की वैक्सीन उपलब्ध है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी भी लिखी है.
अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की सीमा हटा दी जाये और वैक्सीनेशन सेंटर्स के नियम में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की इजाज़त दे दी जाए तो हम 2-3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं. वैक्सीनेशन अगर हो जाएगा तो कोरोना की जो गंभीरता है वो खत्म हो जाएगी.