मेरे बोलने से दिक्‍कत हुई तो दे दूंगा इस्‍तीफा: सत्‍यपाल मलिक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। मेघालय के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने आज यानी रविवार को किसान आंदोलन का समर्थन किया। बता दें कि, आज उन्होंने जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सत्‍यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने कहा कि किसान आंदोलन में लोग मर गए, लेकिन ये (नेता) कुछ नहीं बोले। इस दौरान मालिक ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं किसानों के धरने पर आकर बैठ जाऊंगा।

ALSO READ: MP की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, कमलनाथ ने भी दी बधाई

मेघालय के राज्‍यपाल ने कहा कि किसानों के जो मुद्दे हैं, अगर मैं कुछ बोलूंगा भी तो उस पर विवाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, ‘गवर्नर को हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन मेरे जो शुभचिंतक हैं जो इस तलाश में रहते हैं कि ये कुछ बोले और हटे।’ उन्‍होंने कहा कि मुझे दिल्‍ली में बैठे दो-तीन लोगों ने गवर्नर बनाया है, किसानों के प्रति बोलने पर उन्‍हें दिक्‍कत होगी, मुझे इस बात का अंदाजा है। लेकिन अगर वो कहेंगे कि हमें दिक्‍कत है तो मैं एक मिनट भी अपना पद छोड़ने में नहीं लगाऊंगा।

इसके साथ ही सत्‍यपाल मलिक ने कहा कि इतना लंबा आंदोलन देश में कभी भी नहीं चला है। जिसमें 600 किसान शहीद हो गए हों. कुतिया भी मरती है तो दिल्‍ली के नेताओं का शोक संदेश जाता है लेकिन 600 किसानों का प्रस्‍ताव लोकसभा में पास नहीं हुआ।