भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप सर्बिया (International Women’s Wrestling Championships Serbia) में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की बेटी शिवानी पवार ने सिल्वर मेडल जीता है। शिवानी ने प्रदेश के साथ साथ यह मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। शिवानी ने ये मेडल अंडर 23 के 50 किलोग्राम वर्ग में जीता है।
ALSO READ: सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट में PM Modi है नंबर 1
आपको बता दें कि, शिवानी ने पहले दौर में बेलारूस की रेसलर अनस्ततियां यूनोतवा को फिर क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर प्रोफतीलोबा और सेमीफाइनल में रूस की मारिया को पटखनी दी। हालांकि वे फाइनल में अमेरिकी रेसलर एमिली शिल्सन से नहीं जीत पाई. इससे वे गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवानी को ट्वीट कर बधाई दी है। वही शिवानी के पिता ने कहा कि भविष्य में शिवानी देश को गोल्ड मेडल दिलाएगी।