Vaastu Tips : अगर जीवन में घटती है ऐसी घटना, तो समझें हनुमान जी की आप पर है विशेष कृपा, जल्द खत्म होगा दुख भरा समय

Simran Vaidya
Updated on:

मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली (Hanuman) को समर्पित है. इस दिन महावीर बजरंगबली जी की पूजा अर्चना सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ करने से श्रद्धालुओं को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, वे खुश होकर हनुमान जी अपने भक्तों के समस्त कष्टों को और दुखों को हर लेते हैं. आज हम बजरंगबली जी के ऐसे संकेतों के विषय में जानेंगे, जो बताते हैं कि शीघ्र ही व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.

भयमुक्त जीवन जीते हैं ये लोग

Hanuman: भयमुक्त जीवन जीते हैं ये लोग

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि कलयुग में एक हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं, जो पृथ्वी पर भक्तों के मध्य मौजूद हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि यदि सच्चे मन से वीरा बाला जी की आराधना और उपासना की जाए, तो भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं. इतना ही नहीं, कहते हैं कि सच्चाई के मार्ग पर चले वाले और निडर जीवन जीने वाले मनुष्यों पर हनुमान जी की खास कृपा होती है. हिन्दू मान्यता है कि हनुमान जी जिन भी मनुष्यों से प्रसन्न होते हैं, वे लोग भयमुक्त,तनावयुक्त और निर्भिक जीवन जीते हैं.

Also Read – रेखा की बहन की सुंदरता के आगे फीकी है बॉलीवुड की Aishwarya और Malaika की खूबसूरती, कातिल अदाओं से बनाती है सबको अपना दीवाना

हर काम में सफलता मिलना

हर कार्य में सफलता मिलना

यदि आपको किसी भी कार्य में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता. हर कार्य में बस सक्सेस ही सक्सेस मिल रही हैं, तो ऐसे में आप पर हनुमान जी विशेष कृपालु हैं. इन लोगों को दुख छू भी नहीं सकता. ऐसे में हनुमान जी की विशेष कृपा बनाए रखने के लिए इन जातकों को ज्यादातर हनुमान जी के नाम का जप करना चाहिए और नियमित विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

साढ़े-साती ढैय्या का प्रभाव नहीं पड़ता

साढ़े-साती ढैय्या का असर नहीं होता

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही हो. लेकिन उन पर शनि के किसी भी चीज का अशुभ प्रकोप न पड़ रहा हो तो समझ लें कि आपके ऊपर हनुमान जी विशेष दयावान हैं. कहते हैं कि हनुमान जी के भक्तों का शनिदेव कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, शनि दोष से निराकरण के लिए भी भक्तों को हनुमान जी की शरण में जाने की एडवाइस दी जाती है.

इन लोगों से रहें प्रेम पूर्वक

इन लोगों से प्यार से रहें

एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि जो लोग असत्य नहीं बोलते, प्रेम भाव से रहते हैं, घर परिवार के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद आदि में नहीं पड़ते. इस टाइप के मनुष्यों पर सदैव हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. ऐसे में इन लोगों से उलझना आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

हाथ में हो मंगल रेखा

मंगलवार शाम हनुमान जी को चढ़ाएं ये 6 चीजें, मिलेगा धन-संपत्ति का वरदान, होगा शत्रुओं का नाश - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हनुमान जी के अपने भक्तों से खुश होने पर उन्हें शुभ संकेत देने लगते हैं. ऐसा ही एक संकेत होता है हाथ में मंगल रेखा का साफ दिखाई देना. यदि किसी मनुष्य के हाथ में मंगल रेखा है, तो उसे हनुमान जी की असीम कृपा मिलती है. ऐसे में मनुष्य को बुराइयों से दूरी बना लेने में ही समझदारी है. किसी भी जातक की कुंडली में मंगल के शुभ होने का आशय हनुमान जी की असीम कृपा को प्राप्त करना है.

Disclaimer – इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: IMD Alert : इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट