रेखा की बहन की सुंदरता के आगे फीकी है बॉलीवुड की Aishwarya और Malaika की खूबसूरती, कातिल अदाओं से बनाती है सबको अपना दीवाना

Simran Vaidya
Published on:

एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा को कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी सुंदरता और एक्टिंग से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया हैं कि फैंस आज भी उन्हें याद करते नहीं थकते हैं।

खूबसूरती की मिसाल रेखा के दीवाने थे फैंस

rekha real sister radha jpg

बॉलीवुड के गलियारों में एक वक्त था जब रेखा का सिक्का बोलता था और उन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया। लोग उनकी ब्यूटी की प्रशंसा करते नहीं थकते और आज भी उनकी सुंदरता के लाखों दीवाने हैं।

रेखा की बहन की सुंदरता के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को देती है कड़ी टक्कर

maxresdefault 50

रेखा की एक बहन है। जिसका नाम राधा है। राधा भी अपनी बहन रेखा की तरह ही बेहद खूबसूरत है। रेखा की सुंदरता को तो हर किसी ने देखा है लेकिन उनकी बहन राधा भी बहुत ही खूबसूरत दिखती है और इन दोनों की केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है। इन दिनों रेखा अपनी बहन राधा की वजह से लाइमलाइट का विषय बनी हुई हैं। क्योंकि उनकी बहन बेहद ज्यादा खूबसूरत है। ये दोनों बहने एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छे से रहती है और एक दूसरे का काफी समर्थन करती नजर आती है।

Also Read – द ग्रेट खली की पत्नी की सुंदरता के सामने Aishwarya Rai भी है फेल, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

बहन की सुंदरता से झलकती है नजाकत

फैंस का कहना हैं कि राधा इतनी सुन्दर हैं कि उन्हें बॉलीवुड में आ जाना चाहिए। एक बार रेखा को अपनी बहन राधा के साथ में स्पॉट किया गया था।जहां लोग उनकी बहन की ब्यूटी से नजरें नहीं हटा सके। सुंदरता के मामले में दोनों बहने किसी से कम नहीं है।आप लोगो में से किसी ने अगर उनकी बहन को नहीं देखा है तो आज हम आपको उनका दीदार कराने जा रहे हैं.

सभी बहने बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को देती है कड़ी टक्कर

रेखा की बहन राधा सुंदरता के केस में उन्हें और बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसस को कड़ी टक्कर देती हैं। एक बार उन्हें वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था। रेखा की 6 बहने हैं। उनकी बहनों का नाम जया श्रीधर, नारायणी गणेशन, विद्या चामुंडेश्वरी, रेवती स्वामीनाथन राधा उस्मान सदर, कमला सेल्वाराजा है। रेखा से ज्यादा सुन्दर दिखती है बहन राधा, रेखा की 6 बहने और एक भाई है जिसमे से एक बहन ही सगी है बाकि सब मुंह बोले है।