इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि वाॅटर प्लस सर्वे में इंदौर शहर देश का पहला शहर घोषित होने पर दिनांक 14 अगस्त को शाम 5 बजे से शहर में स्थापित किये गये एसटीपी प्लांट, कान्ह-सरस्वती नदी के घाटो पर दीप प्रज्वलन व सुंदर कांड का आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय पर सजावट व कम्युनिटी के सदस्यो का सम्मान किया जावेगा।
कार्यक्रम निम्मानुसार रहेगा..
कृष्णपुरा छत्री- दीप प्रज्वलित शाम 5 बजे
अमितेष नगर- दीप प्रज्वलित शाम 5 बजे
रामनगर नासा- सुंदर कांड शाम 6 बजे से
समस्त एसटीपी प्लांट- दीप प्रज्वलित शाम 5 बजे
समस्त 19 झोन क्षेत्र में एक-एक शौचालय पर फुल-माला- रांगोली से सजावट शाम 4 बजे से की जावेगी।