भवन निर्माण अनुज्ञा कार्य में संलग्न 50 आर्किटैक्ट, इंजीनियर व सुपरवाईजर अधिकारियों की आईडी को किया गया ब्लॉक

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भवन अनुज्ञा कार्य में ऑनलाईन भवन निर्माण अनुज्ञा के प्रस्ताव प्रस्तुत करने में संलग्न 50 आर्किंटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाईजर द्वारा 77 प्रकरणो में वास्तुविद से संबंधित स्थल के संपतिकर सर्विस क्रमांक को गलत दर्ज कर प्रकरण भवन अनुज्ञा में प्रस्तुत करने तथा गलत डाटा ऑनलाईन पर डालने पर 50 आर्किंटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाईजर के प्रदत्त लायसेंस की आईडी ब्लॉक करने के आदेश जारी किये गये।

विदित हो कि भवन अनुज्ञा निर्माण अनुज्ञा शाासन द्वारा निर्धारित बिल्डींग अपुव्ड सिस्टम के निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाईन अनुज्ञा प्रदान की जाती है, ऑनलाईन पर भवन निर्माण अनुज्ञा के प्रस्ताव करने हेतु आईडी प्रदान की जाती है, संबंधित आर्किटेक्ट, इंजीनियर द्वारा अनुज्ञा के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो के साथ मध्य प्रदेश भूमि विकास नियम 2012 के प्रावधान अनुसार एवं निकाय के करो संपतिकर व जलकर आदि के भुगतान का डाटा सही-सही पोर्टल पर दर्ज करना आवश्यक होता है।

निगम भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु प्रस्तुत आवेदनो का परीक्षण करने पर यह संज्ञान में आया कि 77 प्रकरणो में वास्तुविद द्वारा संबंधित स्थल के संपतिकर सर्विस क्रमंाक को गलत दर्ज कर प्रकरण में अनुज्ञा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन प्रस्तुत की गई, उक्त प्रकरणो के संबंधित 50 आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाइजर द्वारा गलत डाटा ऑनलाईन पर डालने की त्रुटि के संबंध में सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया था।

संबंधित आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाई द्वारा प्रस्तुत जवाब तथ्यो के परे होने तथा संतोषजनक ना होने से आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार 50 वास्तुविद, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सुपरवाईजर को प्रदत्त लायसेंस की आईडी को ब्लॉक किया गया है, जिससे वे ऑनलाईन बिल्डिंग परमिशन के प्रस्ताव प्रस्तुत नही कर सकेगे।

नेताओं ने अपने बयान में कहा भाजपा में शामिल होने के बाद नरेन्द्र सलूजा ने सिख दंगों में कमलनाथ की भूमिका को लेकर जो सवाल उठाये हैं वह पूरी तरह तथ्यों से परे, भ्रामक, मिथ्या और निराधार हैं। कमलनाथ को आज तक किसी न्यायालय ने उक्त मामले में दोषी नहीं ठहराया है और नरेंद्र सलूजा जो स्वयं कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे हैं, उनको यह आत्मज्ञान इतने वर्षों के बाद क्यों प्राप्त हुआ।

Also Read : सिख समाज के कांग्रेस नेताओं का संयुक्त बयान आया सामने

अगर कमलनाथ इतने ही बुरे थे तो नरेन्द्र सलूजा इतने वर्षों तक उनके प्रशंसक आखिर क्यों बने रहे। अपने बयान के अंत में नेताओं ने कहा कि स्वार्थ, अवसरवाद एहसानफरामोशी और गद्दारी नरेन्द्र सलूजा के चरित्र में है, भाजपा को भी कुछ ही दिनों में इसका एहसास हो जाएगा।