IAS Success Story: इस आईएएस अफसर को पापा से मिली प्रेरणा, कठोर प्रयासों के बाद पांचवें अटेंप्ट में हासिल हुई सफलता, जानें पूरी कहानी

Share on:

IAS Success Story: भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना अत्यंत कठोर काम होता है, लेकिन मन में अगर दृढ़ निश्चय हो तो जीवन की हर परीक्षा में उत्तीर्ण होना सरल हो जाता है। लेकिन कुछ उम्मीदवार ही इस कठिन परीक्षा को पास करने में सफल होते है। यदि आप कड़ी मेहनत से यूपीएससी की एग्जाम क्लियर कर लेते हो तो आप जिसके हकदार है आपको वो मिलेगा। आज हम आपको एक ऐसी ही कड़ी मेहनती आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाम उमा हरथी है। इन्होने अपनी कड़ी लगन मेहनत से यूपीएससी की एग्जाम में सफलता हासिल की है।

पांचवे अटेप्ट के बाद बनी आईएएस अधिकारी

जानकारी के अनुसार आपको बता दें उमा हरथी के लिए ये सफर उतना सरल नहीं था। उनके मेन एग्जाम में कम नंबर आने की वजह से वो अपने तीसरे अटेंप्ट में असफल रहीं। इसके बाद उनका चौथा अटेंप्ट एक महत्वपूर्ण मोड़ था, क्योंकि उनको ये एहसास हुआ कि भूगोल सब्जेक्ट उनके लिए उचित नहीं था और उन्होंने मानवविज्ञान विषय को चुना। इस विषय ने उमा हरथी के आत्मनिरीक्षण करने और खुद को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की, जिससे वो इस परीक्षा को पास करने में सफल रहीं।

आईएएस उमा हरथी का जीवन परिचय

यूपीएससी 2022 में तीसरा स्थान हासिल करने वाली उमा हरथी का जन्म तेलंगाना के नलगोंडा जिले के एक छोटे से शहर में हुआ था। इसके बाद आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग की थी। उन्होंने कठिन यूपीएससी परीक्षा में 5 अटेंप्ट के बाद भी प्रयास करना नहीं छोड़ा। उमा को उनके पिता जो कि नारायणपेट के पुलिस अधीक्षक हैं उन्होंने सिविल सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था। जिसके बाद उनकी ऑल इंडिया रैंक 3 (एआईआर) के साथ 2022 में एग्जाम पास किया।