जो लोग मुझे डिमोटिवेट करते थे उन्हें मैंने अवॉइड करना शुरू कर दिया, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने का ऐसा संकल्प था कि सोशल मीडिया से भी दूर ही रही – Prachi Tripathi Income Tax Inspector

Share on:

इंदौर। जब आपको लाइफ में अपने गोल को अचीव करना है तो सबसे पहले नेगेटिविटी को अपने से दूर करना होगी। मैंने जबसे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने का सपना देखा था तब से लेकर आज तक मैंने कभी भी नेगेटिविटी को अपने पास नहीं आने दिया। कई बार आपके मिलने वाले और अन्य लोग आपको बातों बातों में आपको डिमोटिवेट कर देते हैं इसलिए मैंने किताबों की तरह दोस्त भी सिलेक्टेड रखें जो मुझे सिर्फ मोटिवेट रखे ना कि डिमोटिवेट करें। यह बात ऑल ओवर इंडिया में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की परीक्षा में 5 वी रैंक हासिल कर मध्यप्रदेश में टॉपर और इंडिया में गर्ल्स कैटेगरी में टॉप कर इंदौर का नाम रोशन करने वाली प्राची त्रिपाठी ने अपने साक्षात्कार के दौरान कहीं।

सवाल. इनकम टैक्स की परीक्षा में आपकी कौन सी रैंक रही और यह आपका कौन सा अटेम्प्ट था

जवाब. एसएससी सीजीएल द्वारा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें मैंने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए एग्जाम दी थी। एग्जाम में 390 में से मेरा 350 रॉ स्कोर रहा। और जल्द ही मुझे जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा। मैंने जीएसआईटीएस इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट की थी।  ग्रेजुएशन के बाद से ही मेरा सपना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने का था इसके लिए मैंने 2019 से ही तैयारी शुरू कर दी थी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को लेकर मेरा इतना दृढ़ निश्चय था कि मैंने कॉलेज प्लेसमेंट सेल में भी हिस्सा नहीं लिया और पूरी तरह से एग्जाम के लिए प्रिपरेशन शुरू कर दी 2019 से लेकर अभी चौथे अटेम्प्ट में मैंने एग्जाम क्रैक की है। पहले तीन अटेम्प्ट में कुछ नंबरों से मेरा सिलेक्शन नही हो पाया था मैंने खुद को एनालाइज किया और अपनी गलतियों पर फोकस कर उसमें सुधार करने की कोशिश की और रिजल्ट आज सबके सामने है। जो लोग मुझे डीमोटिवेट करते थे उन्हें मैंने अवॉइड करना शुरू कर दिया और उनसे बातें करना बंद कर दी थी।

Read More : Summer Season: गर्मियों में भी पाएं खिली-खिली Glowing त्वचा, अपनाएं ये 5 स्किन केयर टिप्स, मिलेगा बेहतर निखार

सवाल. आपके इंस्पिरेशन कौन रहे और आगे चलकर आप क्या बनना चाहते हैं

जवाब. जब आप किसी चीज को सच्चे मन से करते हैं तो आपके अंदर जो मोटिवेशन होता है वह दुनिया में कहीं नहीं हो सकता मैं खुद को मोटिवेट रखने के लिए कई बार यूट्यूब और पर वीडियो देखती थी लेकिन जो मोटिवेशन मुझे मेरी मम्मी और अपने घर वालों से मिलता था वह कहीं और से मिलना मुश्किल था। मैंने शुरू से ही ऑफिसर के रूप में मम्मी को देखा वहीं मेरी इंस्पिरेशन है और आगे चलकर मैं प्रमोट होकर ज्वाइंट कमिश्नर बनना चाहती हूं।

Read More : इंदौर में शूट हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, धांसू है लव स्टोरी, देखिए

सवाल. आपका पढ़ाई का शेड्यूल क्या था किस समय पर पढ़ाई करना सही रहता है

जवाब. मैंने 2019 में पढ़ाई के लिए कोचिंग क्लासेस जॉइन की थी उसके बाद मैंने सेल्फ स्टडी की। मैं रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी जिसमें से हर सब्जेक्ट को 2 से 3 घंटे दिया करती थी। अगर बात में अपने पढ़ाई के शेड्यूल की करूं तो मैं रात को 4 बजे तक पढ़ाई किया करती थी वही दिन में सुबह 11 बजे से लेकर फिर पढ़ाई के लिए बैठ जाती थी। इस बीच में थोड़े-थोड़े इंटरवल के दौरान छोटे-मोटे काम कर लिया करती थी। मेरा शुरू से यही मानना है कि पढ़ना जरूरी है चाहे वह फिर समय कोई सा भी हो।

सवाल. क्या आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे

जवाब. मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया कभी डॉक्यूमेंट और अन्य फाइल भेजने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लेती थी। कभी कभार यूट्यूब पर मोटिवेशनल स्पीकर को सुना करती थी। वही अब मैंने बच्चों को मोटिवेट और सही मार्गदर्शन देने के लिए अपने यूट्यूब चैनल टॉपर्स टेल इंस्टाग्राम अकाउंट की शुरुआत की है जिसमें पक्षियों के तहत इस फील्ड और पढ़ाई से जुड़ी सारी जानकारी साझा की जाती है।

सवाल. आपकी फैमिली में कौन-कौन है और उन लोगों ने आपको किस तरह मोटिवेट रखा

जवाब. मेरे पापा महेश त्रिपाठी एक बिजनेसमैन वही मेरी मम्मी ममता त्रिपाठी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महिला थाना पलासिया पर पदस्थ है। वही मेरी छोटी सिस्टर डॉक्टर आस्था त्रिपाठी और मेरी फ्रेंड ने हमेशा मुझे मोटिवेट रखा। कई बार ऐसे मोड़ भी आते थे जब मैं लो फील करती थी तो उस वक्त यह सब लोग मुझे बहुत ज्यादा मोटिवेट रखते थे और मेरा हौसला बढ़ाते थे। इन सबके मार्गदर्शन और मेहनत की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं।