इन्दौर: अग्रवाल समाज की अग्रणी एवं सक्रिय संस्था अग्रमंच द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्यों एवं सकारात्मक पुलिस कप्तानी की कार्यशैली के लिये नवागत आई.जी.हरिनारायण चारी मिश्र का सम्मान किया गया । जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, कोरोना काल में उत्पन्न हुई विपिरित परिस्थितियों के बाद भी शहर में अमन, शांति कायम रखने में सफल रहे पुलिस कप्तान हरिनारायण चारी मिश्र को सम्मान पत्र दिया गया। उन्होने बताया कि, शहर भर में गुण्डा अभियान, भू-माफिया अभियान, ड्रग-माफिया अभियान सहित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर अपराधियों के कमर तोड़ने का जो कार्य मिश्र द्वारा किया गया वह सराहनीय है।
आशीष गोयल ने बताया कि, मिश्र का इन्दौर से विशेष रिश्ता रहा है शहर में उन्होने अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं दी है उन्होने बताया कि जब वे प्रोबेशनर आईपीएस के रूप में चुने गये तब भी उन्होने अपने कैरियर की शुरूआत इन्दौर से ही की थी, इसके पश्चात इन्दौर में ही दो बार एसपी का पद संभाला, दो बार डीआईजी रहे, और अब इन्दौर झोन के आई.जी. के रूप में पदोन्नत होकर पदस्थ हैं।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग, संस्थापक आशीष गोयल, अनिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दीपिका गोयल, प्रीति गर्ग, अनुकुल गोयल आदि ने उनका स्वागत किया एवं सम्मान पत्र भेंट कर इन्दौर झोन के आई.जी. के रूप में पदोन्नति पर बधाई दी।