नए अवतार में लांच होने जा रही ‘Hyundai Creta’, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दीवाने

Share on:

हुंडई की लोगों की पसंदीदा कार क्रेटा एक बार फिर से चर्चा में है। बता दें कंपनी ने अपनी नयी कार एन लाइन एडिशन लॉन्च करने वाली है, क्योंकि हुंडई के लिए एन लाइन एडिशन काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इस आर्टिकल में जान लीजिए हुंडई क्रेटा एन लाइन की लॉन्च डेट से लेकर इसमें मिलने वाले तमाम अपडेट की डिटेल.

 

डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा एन लाइन में एक यूनिक ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, एक स्पॉइलर और बड़े व्हील होंगे, जो इसकी स्पोर्टी नेचर को बढ़ाएंगे. क्रेटा एन लाइन परिचित थंडर ब्लू कलर स्कीम में तैयार की जाएगी. रेगुलर क्रेटा की तुलना में, एन लाइन में सस्पेंशन, स्टीयरिंग और एग्जॉस्ट में कुछ मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं. इसका परिणाम स्टॉक व्हीकल की तुलना में अधिक स्पोर्टी हैंडलिंग है, साथ ही यह अधिक थ्रोटियर लगता है, जो व्हीकल के स्पोर्टी एक्सटीरियर पार्ट को जोड़ता है.

पावर के मामले में, Hyundai Creta N Line में नया 1.5-लीटर टर्बाे-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को मैनुअल या डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.