Passport office में कैसे मिलती है नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन, यहां पढ़े पूरी जानकारी

Share on:

passport office jobs: गवर्नमेंट जॉब की खोज करने वालों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई अवसर देती रहती हैं आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि यदि आपको पासपोर्ट ऑफिस में जॉब करनी है तो आप कैसे जॉब पा सकते हैं. इसके बारे में हम आपको पूरी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी के लिए कितनी शिक्षा प्राप्त करनी होती है. वो इस बात पर निर्भर करता है कि किस लेवल की जॉब के लिए अप्लाई करना है. वहां क्लर्क पद भी होता हैं, जिसके लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन कम के कम 10वीं पास होती है. उसके बाद SSC Clerical test क्वालीफाई करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. इसे पास करने वालों का प्रवेश मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के अंतर्गत होती है, जिसमें पासपोर्ट ऑफिस भी आता है.

Also Read – अमिताभ बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, एक तरफ़ घर पर चलने वाला है बुलडोज़र दूसरी तरफ़ बेचनी पड़ रही है अपनी गाड़ी…

टेस्ट पास करने के बाद नंबर आता है इंटरव्यू का इसमें आपको TCS इंटरव्यू क्लियर करना होता है. इसमें नेटवर्किंग एंड हार्डवेयर कोर्स सर्टिफिकेट की डिमांड की जाती है. यदि कोई असिस्टेंट पद पर प्रवेश के लिए अप्लाई करना चाहता है तो आवेदक के पास ग्रेजुएशन डिग्री जरूर होनी चाहिए. इसके बाद SSC टेस्ट क्वालीफाई करना होगा. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. पासपोर्ट ऑफिस में किन-किन पदों पर होती है भर्ती आइए जानते हैं.

असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर

योग्यता – उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 वर्ष का तजुर्बे जरूर होना चाहिए. ग्रेड Rendered में 2 वर्ष के तजुर्बे के साथ + ग्रेड Rendered में 3 वर्ष के एक्सपीरियंस के साथ.
सैलरी- पे बैंड 15,600 – 39100 + 5400 ग्रेड पे.

डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर

योग्यता- उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री अवश्य ही होनी चाहिए. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में एक वर्ष का एक्सपीरियंस. ग्रेड Renderd में 5 ईयर का तजुर्बा जरूर होना चाहिए
पगार – पे बैंड 15,600 – 39100 + 6600 ग्रेड पे.

पासपोर्ट ऑफिसर (passport officer)

योग्यता – बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 ईयर का तजुर्बा हो.
पगार- पे बैंड 15,600 – 39100 + ग्रेड पे 7600.

Also Read – इन खूबसूरत वादियों में मेडिटेशन करती दिखीं Anushka Sharma, देखें अनसीन तस्वीरें