खाकी की मिलीभगत से चल रहे काले कारोबार पर गृह मंत्रालय की नजर

mukti_gupta
Published on:

नितिनमोहन शर्मा। काले धन का काला कारोबार इंदौर में फिर शुरू हो गया। हवाला के नाम से चल रहा ये कारोबार बीते कुछ दिन से विवाद के घेरे में आ गया था। काले धन को इधर उधर करने वाले हवाला कारोबारी आपस मे उलझ गए थे। मामला मुखबिर और एक दूसरे के खिलाफ दुष्प्रचार से जुड़ा था। इसका असर काले धंधे पर पड़ा और पहली बार शहर में हवाला कारोबार बंद हुआ। अब फिर से शुरू हो गया है। बेखोफ। एमजी रोड की व्यावसायिक ईमारतें इसका गढ़ बनी हुई हैं। पलासिया क्षेत्र में बंगले से ये काम हो रहा हैं। सराफा से भी काला पैसा इधर उधर हो रहा हैं। सारा काला कारोबार खाकी की मिलीभगत से हों रहा है। प्रदेश का गृह मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए है।

जावरा कम्पाउंड से हवाला कारोबार करने वाले कीर्ति भाई का नया ठिकाना पलासिया हो गया है। करीब 8 महीने पहले जावरा कम्पाउंड में छापा पड़ा था। तब दीवारों और चेम्बर से 70 लाख जब्त हुए थे और 7 लोग पकड़े गए थे। एसटीएफ ने ये छापा नाकोड़ा काम्प्लेक्स में मारा था। अब पलासिया के एक बंगले से इस आंगडिया ने काम शुरू किया है। ये बंगला इलाके के मशहूर दूध वाले के आसपास है। यहां से 3 लोग मिलकर काम कर रहे हैं। आकाश कांति, कीर्ति, गोविंद का नाम सामने आए है जो मेहसाणा गुजरात से जुड़े है। प्रवीण सिंह भी इसका सरगना हैं।

सिल्वर माल से रामा मोहन काम कर रहा है। इसका काम संजय नाम का व्यक्ति सम्भाल रहा है। इसी प्रकार सिल्वर सेंचुरा बिल्डिंग की दुकान नम्बर एलजी 21 भी हवाला का अड्डा बनी हुई हैं। यहां से रमेश कांति का कामकाज चल रहा है। इंद्रप्रस्थ टावर के पास स्टर्लिंग टॉवर की अपर ग्राउंड की 21 नम्बर की दुकान से भी काला धन इधर उधर हो रहा हैं। प्रवीणभाई के साथ यहां भी रमेश कांति जुड़ा हुआ हैं।

Also Read : मध्यप्रदेश सरकार चीतों को करना चाहती दूसरी जगह शिफ्ट, जानें क्या है वजह

सूत्रों के मुताबिक “खाकी” को मैनेज करने का काम प्रवीण सिंह के पास है। सिंह ही सब हवाला कारोबारियों से हर महीने मोटी रकम लेता है ताकि काला कारोबार निर्बाध गति से चलता रहें। एक हवाला कारोबारी से 20 हजार तक हर महीने लिया जा रहा है। इस पूरे काले कामकाज पर प्रदेश के गृह मंत्रालय की नजरें हैं।

आईपीएल क्रिकेट सट्टे से कारोबार उफ़ान पर

इन दिनों आईपीएल क्रिकेट चल रहा है। इंदौर क्रिकेट के सट्टे का गढ़ हैं। मालवा निमाड़ के सटोरिये भी इंदौर से काम कर रहे हैं। मोटा पैसा रोज इधर से उधर हो रहा हैं। हवाला वालो की अभी इस कारण चांदी है और उन्होंने सारे विवाद को विराम देकर फिर से काम शुरू कर दिया हैं।