MP दौरे पर गृह मंत्री Amit Shah, पौधारोपण कर कहा-”अब इंदौर ग्रीन सिटी बनेगा…”

Share on:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार, 14 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेने और राज्य के 55 जिलों के लिए 55 उत्कृष्ट महाविद्यालयों का उद्घाटन करने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर का दौरा करने के लिए ​इंदोर के लिए आगमन हुए है। केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और सुरक्षा उपाय किए गये है। शाह सबसे पहले ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लिया। जिसके तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) की रेवती शूटिंग रेंज के परिसर में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचें, जहां वे राज्य के 55 जिलों के लिए 55 उत्कृष्ट महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। जहां उन्होंने कहा, पीएम ने पौधारोपण अभियान चलाया है और इंदौर एक पेड़ मां के नाम के लिए जाना जाएगा। अब इंदौर ग्रीन सिटी बनेगा। इंदौर सुशासन,स्वाद और स्वच्छता के लिए जाना जाता है। पौधों को लगाकर पूरा देश मां का प्रणाम कर रहा है। पर्यावरण की चिंता पूरे देश को नही दुनिया को है। मध्यप्रदेश भारत का फेफड़ा, भारत को ऑक्सीजन देता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के नाम पर पूरे देश में 140 करोड़ पेड़ लगाने का आह्वान किया था, जिसके तहत सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में 5.5 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। जिसे लेकर 5.5 करोड़ पेड़ों में से 51 लाख इंदौर में लगाए जाएंगे। इंदौर पहले से ही एक स्वच्छ शहर बन गया है और इंदौर शहर को हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ की रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाने के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास में भाग लेंगे।