- घर बैठे अपने पार्सलों की कर सकेंगे बुकिंग
इंदौर। नागरिकों को घर पहुंच सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एवं ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंदौर जीपीओ में आज “घर पहुँच मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा” का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल प्रीती अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक नगर मंडल दिनेश डोंगरे, सहायक निदेशक राजेश कुमावत एवं जगदीश प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ पोस्टमास्टर जयश्री राघवन सहायक अधीक्षक उमाकांत शाक्यवार, अशोक जाखोडे एवं श्रीनिवास जोशी उपस्थित थे।
पोस्टमास्टर जनरल प्रीती अग्रवाल ने बताया कि डाक विभाग में पार्सल का व्यवसाय बढाने एवं ग्राहकों की विशेष सुविधा हेतु मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत वे ग्राहक जो समय कि व्यस्तता के चलते या अन्य किसी कारण से डाकघर तक नहीं आ पाते अपने पार्सल इस वैन को देकर घर बैठे अपने पार्सलों की बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही ऐसे ग्राहक या व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो बल्क में पार्सल बुक करवाना चाहते हैं वे भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने पार्सलों को डाकघर के माध्यम से बुक करवा सकेंगे।
इस मोबाइल वैन में ग्राहकों की सुविधा के उद्देश्य से डाक टिकटों की बिक्री भी की जायेगी। इस चलित डाकघर में एक मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव ग्राहकों को विभाग की सेवाओं और योजनाओं के बारे में बताने के लिये उपलब्ध रहेगा। साथ ही इस मोबाइल वैन पर ग्राहकों की सुविधा के लिए विभाग के दो मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के मोबाइल नम्बर भी दिए गये है। जिससे यदि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या होने पर संपर्क किया जा सकेगा। यह चलित डाकघर इंदौर जीपीओ से प्रारंभ होकर छावनी, दवा बाजार, मधुमिलन चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, न्यू सियागंज, एम.टी.एच, कम्पाउंड, राजवाड़ा होते हुए नगर मुख्य डाकघर तक जायेगी। इन मार्ग पर प्राप्त सभी पार्सलों को इंदौर नगर मुख्य डाकघर में बुक किया जाएगा।