यहां होगा Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी का शानदार रिसेप्शन, चल रही गुपचुप तैयारियां

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए दिन अपने रिलेशनशिप के वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। दोनों ही एक्टर्स ने कभी भी सबके सामने अपने रिश्ते को स्वीरकार नहीं किया था, लेकिन हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं कियारा आडवाणी ने अपनी बातों से साफ कर दिया था कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा है। कियारा का वह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। वहीं अब हाल ही में खबर आई है किदोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।

शादी के बंधन में बंधने जा रहे कियार आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sidharth Malhotra And Kiara Advani End Their Relationship, Avoid Meeting  Each Other, Reports Suggest

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीडिया कियार आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रिलेशन को आगे बढ़ाते हुए शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल अगले साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ की शादी 2023 अप्रैल में हो सकती है ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियां गुपचुप चल रही है। कपल अपनी शादी दिल्ली में करेंगे। सुत्रों के अनुसार अगले साल कियारा और सिद्धार्थ शादी करेंगे।

Also Read – कुमार विश्वास की याचिका पर आज HC का फैसला, पंजाब चुनाव के ‘एन वक्त’ पर लगाए थे केजरीवाल पर ये आरोप

कपल की फिल्म के सेट पर बढ़ी थी नजदीकियां

Sidharth Malhotra & Kiara Advani Confirm Their Relationship On KWK, Share  Wedding Plans

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ पहले रिजस्टर मैरिज करेंगे फिर एक कॉकटेल पार्टी होगी, इसके बाद मुंबई में सानदार रिसेप्शन होगा। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों कपल को फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया और अब वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

Sidharth-Kiara Wedding: कियारा और सिद्धार्थ जल्द करने वाले है शादी, डेट का  हुआ खुलासा - Thehindinewz

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द ही कियारा ‘मिस्टर लेले’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘आरसी 15’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ ‘थैंक गॉड’, ‘मिशन मजनू’ और ‘योद्धा’ में दिखाई देंगे। हाल ही में उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अजय देवगन अहम भूमिका में हैं।