MP Weather :आपको बता दें कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी के प्रकोप के बीच मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। वहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में मॉर्निंग के वक्त मामूली बरसात का अंदेशा जताया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य भागों में गर्मी रहेगी। इधर, ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से प्रारंभ होगा। आंधी बारिश का मौसम नौतपा के अगले दिन तीन-चार दिनों तक बना रहेगा। हालांकि अगले 2 दिन तेज गर्मी वाले होंगे 20 और 21 मई को रतलाम, ग्वालियर, गुना, छतरपुर, सागर, और टीकमगढ़ में हिट वेव मतलब गर्म हवाई चलेगी। भोपाल इंदौर जबलपुर उज्जैन सहित प्रदेश भर में गर्मी का प्रभाव रहेगा।
मौसम का हाल
लोकल सिस्टम सक्रिय होने से भोपाल में आज दोपहर बाद मेघ छाने और बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से अरब सागर से नमी आना प्रारंभ हो जाएगी इससे ग्वालियर चंबल अंचल में मेघ बनेंगे और 23 से 25 मई के मध्य बौछारें गिरना प्रारंभ हो जाएगी।आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में मौसम बदला हुआ है। साथ ही हवा की रफ़्तार भी साधारण से ज्यादा है। सीहोर में तो यह उन 90 किलोमीटर प्रत्येक घंटे की रफ़्तार तक रही है भोपाल ग्वालियर सिवनी शिवपुरी में भी 50 किलोमीटर से रिकॉर्ड की गई है। भोपाल,सीहोर, विदिशा, रायसेन , सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं मामूली बरसात भी हुई , मौसम विभाग के मुताबिक भारी वर्षा और तेज हवा के साथ ही बूंदाबादी का दौर फिर शुरू होगा। मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि रविवार को मौसम शुष्क यानी साफ रहेगा ।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है। कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। सीहोर, रायसेन और भोपाल संभाग में बरसात की आशंका जारी की गई है जबकि अधिकांश टेंपरेचर में कमी दर्ज की गई है। सर्वाधिक टेंपरेचर खजुराहो का दर्ज किया गया है। दरअसल 21 और 15 मई को रतलाम गुना ग्वालियर छतरपुर सागर और टीकमगढ़ में हिट देव चलेगी बाकी शहरों में भी गर्मी का प्रभाव रहेगा, 22 मई से हल्की वर्षा का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक बरसात और 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी , ग्वालियर, दतिया, भिंड , मुरैना , शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी रीवा सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी छतरपुर टीकमगढ़ में मौसम बदला रहेगा ।
दो सिस्टम एक्टिव , तीसरा 22 से होगा सक्रिय
मौसम स्पेशलिस्ट एच एस पांडे ने बताया कि अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस में सक्रिय है। नया मौसम ईस्ट यूपी के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में है। एक तरफ फ्लाइंग टेस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक पहुंच रही है इस कारण MP में नमी है। लोकल सिस्टम के सक्रिय होने के बाद भी दोपहर बाद मेघ छा रहे हैं लेकिन 2 दिन सिस्टम स्पष्ट रहेगा वर्षा 23 मई से एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जो 27 से 28 मई तक सक्रिय रह सकता है इस कारण हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।
तेज वर्षा और आंधी का अनुमान
सीहोर समेत इंदौर के मऊ जिले में भारी वर्षा और आंधी देखने को मिली। शाम को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदला है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ मामूली बरसात दर्ज की गई है जबकि भोपाल सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है।
जिलों का टेंपरेचर
आपको बता दें कि आंधी पानी के बीच शनिवार को खजुराहो में टेंपरेचर 45 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही भोपाल में टेंपरेचर 39 , ग्वालियर में 42 , इंदौर में 38 , जबलपुर में 40 , धार में 39 , गुना में 42 खंडवा में 40 , मंडला में 40 , पचमढ़ी में 34 ,रीवा में 42 , शिवपुरी में 42 , उज्जैन में 39 और उमरिया में 41 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया है।