अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बिपरजॉय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर में 17 जून से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Madhya Pradesh Mausam: दो दिन बढ़ेगा तापमान फिर हो सकती है बारिश - Hindi Ink

अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) का प्रभाव दिखाई देने वाला वाला है। इस विषय में मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई हैं। 18 और 19 जून को राज्य के कई भागों में बारिश, बूंदाबांदी के साथ तूफान जैसे हालात दिख सकते हैं। हालांकि, अभी कुछ हिस्सों में मामूली बारिश हुई है तो कई इलाकों में लू जैसी परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं।

Also Read – Lokayukta Action: पन्ना में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, राजस्व निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगो हाथों पकड़ाया

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

राजस्थान से मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बिपरजॉय तूफान का प्रभाव दिखेगा। एक्सपर्ट्स ने 18-19 जून को राजस्थान से लगे ग्वालियर-चंबल में भयंकर बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल के अतिरिक्त जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में भी बिपरजॉय तूफ़ान का प्रभाव रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी भोपाल में भी इसके कारण बादल छाए रह सकते हैं।

Weather Alert: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा, जानिए अन्य  राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

इसी के साथ 18-19 जून तक इसका प्रभाव दिखाने वाले तूफान बिपरजॉय का असर मध्य प्रदेश में 21 जून तक रहेगा। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी। फिलहाल गर्मी का सिलसिला एक दो दिन और जारी रहेगा। इसके बाद से प्रदेश के टेंपरेचर में भी भरे कमी देखने को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

वहीं अभी छत्तीसगढ़ में कही बारिश तो कहीं लू जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं। उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मामूली से साधारण बरसात का अंदेशा लगाया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में प्रदेश में टेंपरेचर और अधिक बढ़ेगा। हालांकि, बिपरजॉय का राज्य में कोई खास प्रभाव पड़ने की आशा नहीं जताई जा रही हैं। वहीं आज कुछ जिलों में लगातार भयंकर बारिश देखने को मिल सकती है।

alert for Heavy rain fall in 17 districts of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश के  17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही निवाड़ी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया जिला में रात का टेंपरेचर तेजी से बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। मौसम स्पेशलिस्ट का कहना है कि 20 जून तक ऐसे मौसम से राहत मिलने की आशा नहीं दिख रही। मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, शाजापुर और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। हालांकि बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में ज्यादा दिखने के संकेत नहीं हैं।