नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, लेकिन अब राजधानी में कोरोना की रफ़्तार थमती नजर आ रही है, देखते ही देखते अब कोरोना मरीजों में गिरावट आना शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी जंग बाकी है और लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करना ही होगा। ऐसे में आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से केजरीवाल सरकार को सलाह दी गई।
कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा है कि -‘सरकार को अपनी तरफ से हर उस हेल्पलाइन नंबर का प्रचार करना चाहिए जिसके जरिए आम इंसान को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके, साथ ही यह भी कहा गया है कि हर कोरोना हेल्पलाइन नंबर का विज्ञापन अखबार में दिया जाए, वहीं अखबार में भी एक पेज और कॉलम इन हेल्पलाइन नंबर के लिए निर्धारित रहना चाहिए जिससे लोगों को नंबर ढूंढने के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े।’ कोर्ट ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि नंबरो को प्रकाशित करने से लोगों को भी सुविधा हो जाएगी और बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलेगा।
साथ ही हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को यह भी कहा है कि – ‘वे केस की अगली सुनवाई तक एक रिपोर्ट तैयार करें और हेल्पलाइन नंबर को प्रचारित करने वाली व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताएं।’