Harda Blast: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे हरदा, घायलों और उनके परिजनों से की मुलाकात

Share on:

हरदा में भीषण हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज हरदा पहुँच चुके है। इस दौरान उन्होंने भीषण आग में झुलसे मरीज़ों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने अस्पतालों का जायजा लिए और फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज़ों से बात करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा हरदा में मीडिया से बात करेंगे।

आपको बता दें कि कल मध्य प्रदेश के हरदा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग की वजह से करीब 11 मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में फैक्ट्री के आस-पास के कई घरों और मकानों में आग लगने की खबर है। गंभीर घायलों को इंदौर और भोपाल के अस्पतालों में रैफर किया गया है।

भीषण आग के बाद प्रशासन ने तत्काल शहर की एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर जारी रखा है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने वाराणसी से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 35 सदस्यों की टीम को बुलाया गया है। टीम के द्वारा फैक्ट्री के मलबे को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही NDRF की टीम लगातार मलबे में दबे लोगों को निकाल रही है।