गुरु अन्ना ने फटकारा चेले केजरीवाल को, कथनी और करनी में अंतर का लगाया आरोप

Shivani Rathore
Published on:

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hajare) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक पत्र लिख कर भेजा है। जानकारी के अनुसार यह पत्र आप पार्टी की नई दिल्ली की नई शराब नीति के विरोध में लिखा गया है। इसमें उनके द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को यह कह कर फटकार लगाई है कि आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करनेवाली, महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है. आपकी कथनी और करनी में फर्क है।

Also Read-Indore : कलेक्टर मनीष सिंह ने किया नक्शा विभाग का दौरा, होलकरकालीन नक्शों को नया जीवन देने वाले कर्मचारियों को देंगे इनाम

राजनीति में जाने से पहले लिखी किताब का दिया हवाला

इस पत्र में अन्ना हजारे ने केजरीवाल से कहा है कि राजनीती में जाने से पहले आपने ‘स्वराज’ नाम की एक किताब लिखी थी। जिसकी प्रस्तावना आपने मुझसे लिखवाई थी। इस किताब में आपके द्वारा शराब नीति के साथ ही अन्य विषयों पर भी बड़ी बड़ी बातें कही थी, जोकि आपकी नई शराब नीति में बिलकुल भी चरितार्थ होते दिखाई नहीं देती।

Also Read-दुनिया के तीसरे सबसे रईस बने गौतम अडानी, Louis Vuitton के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट को छोड़ा पीछे