गुजराती कला विधि तथा श्री गुजराती समाज बीएड कॉलेज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन शुरु

mukti_gupta
Updated on:

इंदौर। पमब गुजराती कला एवम विधि महाविद्यालय और श्री गुजराती समाज बीएड कॉलेज का संयुक्त वार्षिक स्नेह सम्मेलन श्री सावन सोनकर जो कि म. प्र. राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवम विकास निगम के अध्यक्ष हैं तथा जिन्हें राज्य शासन ने केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है के मुख्यातिथ्य में प्रारंभ हुवा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष नरेंद्र भाई जी. पटेल ने की जबकि ख्यात होमियोपेथी चिकित्सक डॉ. शशिकांत भाई पटेल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर श्री गुजराती समाज द्वारा सेवा के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारी गण का सम्मान भी किया गया।

स्नेह सम्मेलन का उदघाटन करते हुए श्री सावन सोनकर ने कहा कि मैंने श्री गुजराती समाज की ही संस्थाओं में स्कूली और महाविद्यालयीन शिक्षा ग्रहण की। जिस गुजराती कला एवम विधि महाविद्यालय में मैं पढा उसी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में आज अथिति बनना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल है। सोनकर ने अपने उदबोधन में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को अच्छी पढाई करने को कहा।आपने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पढाई काम आती है। सावन सोनकर ने छात्र छात्राओं को अपने गुरु जनों का सम्मान करने की भी सलाह दी और कहा कि गुरु ही हमें ईश्वर के बारे में बताते हैं इसलिए उनका दर्जा ईश्वर से बड़ा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शशिकांत भाई पटेल ने प म ब गुजराती कला एवम विधि महाविद्यालय और श्री गुजराती समाज बीएड कॉलेज की प्रगति पर खुशी जाहिर की और कहा कि आज फिर विद्यार्थियों का रुझान कला के विषयों पर लौटा है। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के उदघाटन समारोह में उपस्थित श्री गुजराती समाज के उपाध्यक्ष श्री गोविंद भाई पटेल ने शिक्षा एवम समाज सेवा के क्षेत्र में श्री गुजराती समाज के द्वारा दिये जा रहे अभूतपूर्व योगदान के बारे में बताते हुवे कहा कि हमारी संस्था का यह 100 वां वर्ष है। आपने कहा कि संस्था कर्मचारियों के सहयोग से निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुजराती समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र भाई जी. पटेल ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में स्नेह सम्मेलन के आयोजन पर सभी को बधाई दी। गुजराती कला एवम विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शुभा ओझा एवम गुजराती समाज बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. किरण दम्माणी ने वार्षिक रपट का वाचन किया।

Also Read : कुमार विश्वास पर फूटा उमा भारती का गुस्सा, बोली तुम्हारी बुद्धि विकृत है यह स्थापित हो गया

आरम्भ में अथितियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। प म ब गुजराती कला एवम विधि महाविद्यालय के चेयरमैन श्री नीलेश भाई पटेल एवम बीएड कॉलेज के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि सावन सोनकर का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। प्राचार्य द्वय डॉ.शुभा ओझा एवम डॉ. किरण दम्माणी द्वारा समाज अध्यक्ष नरेन्द्र भाई जी. पटेल का स्वागत किया गया। इसी प्रकार मंच पर मौजूद समाज के मानद कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शाह, हिसाबनीस दीपक भाई मोदी, शिक्षण समिति के अध्यक्ष अमित भाई दवे एवम अतुल भाई सेठ, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाई परीख का स्वागत प्रो. राजश्री नीमा, प्रो. सुनीता जैन, प्रो. लखन सिंह परमार, प्रो. प्रतिभा सुगन्धी, प्रो. अर्चना तोमर, प्रो. कीर्ति यादव आदि ने किया। स्वागत भाषण गुजराती समाज बीएड कॉलेज के चेयरमैन दीपक आर. सोनी ने दिया।

उदघाटन समारोह के दौरान गुजराती समाज द्वारा सेवा के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों का विशेष सम्मान शॉल, श्रीफल एवम सम्मान पट्टिका दे कर किया गया।सरस्वती वंदना का गायन कु. मोनिका शर्मा एवम कु. तुलसी ने किया। कार्यक्रम में गुजराती समाज की व्यवस्थापक समिति एवम ट्रस्ट बोर्ड के श्री भरत भाई शाह, राजेन्द्र भाई पटेल, राजेश भाई व्यास, कीर्ति भाई पटेल, जयेश भाई परीख, राज गोस्वामी, धर्मेश भाई चौहान, कांति भाई भगत, कुमार कोठारी, मनोज भाई पटेल, मुकेश भाई सिरोलिया, दिलीप भाई परमार, पुनीत भाई चावड़ा, राहुल भाई पटेल एवम नवनीत भाई पटेल विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशीम पगारे एवम प्रो. भारती जादौन ने किया। आभार प्रदर्शन की रस्म प्रो. भावना होल्कर ने निभाई।

Also Read : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट