कुमार विश्वास पर फूटा उमा भारती का गुस्सा, बोली तुम्हारी बुद्धि विकृत है यह स्थापित हो गया

mukti_gupta
Published on:

देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास इन दिनों उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत राम कथा सुना रहे है। हालांकि उन्होंने इस राम कथा के दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वो पुरे देश में हंगामा मचा हुआ है। मंगलवार को राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक को अनपढ़ ओर कम्युनिस्टों को कुपढ़ कहा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह से चारों ओर हलचल मच गई। हिंदूवादी संगठनों ने तीखा विरोध किया।

जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुमार विश्वास पर नाराजगी जताते हुए उनको विकृत बुद्धि का बताया हैं। उमा भारती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कुमार विश्वास तुमने तो माफी मांगते हुए भी सबको सामान्य बुद्धि का कह दिया। अब कुपढ़, अनपढ़ की बात तो पीछे छूट गई, लेकिन तुम्हारी बुद्धि विकृत हैं। यह स्थापित हो गया।

Also Read : Ujjain: भक्ति भाव में डूबे प्रदेश मुखिया सीएम शिवराज, श्रीराम कथा में ऐसा भजन गाया कि झूम उठे श्रद्धालु

नेता प्रतिपक्ष ने किया समर्थन

वहीं इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कुमार विश्वास का समर्थन किया है। उन्होंने कहा सरकारी खर्चे , सरकारी मंच और सरकार के खर्चे पर हो रहे कार्यक्रम के बीच सरकार के मंत्रियों और सांसदों के सामने सचन कहने का साहस कुमार विश्वास ने किया हैं। मैं कुमार विश्वास के साहस को धन्यवाद देता हूं।