Gujarat : पत्नी और साले ने खिलाया गौमांस, युवक ने मौत को लगाया गले , FB पर पोस्ट से जुड़े तार

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात (Gujarat) के सूरत जिले के उधना इलाके में लगभग दो महीने पहले एक यवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी । मृतक युवक का नाम रोहित राजपूत बताया गया है । दो महीने बाद अब युवक के एक फेसबुक पोस्ट से उसके द्वारा की गई आत्महत्या का कारण उजागर हुआ है। दरअसल युवक को उसकी पत्नी और साले के द्वारा प्रताड़ित किया गया था जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

Also Read-Share Market : कौन सी इंश्योरेंस कम्पनी का शेयर करेगा निवेश का बीमा, कौन सी बैंक में मिलेगा रिटर्न का ब्याज

पत्नी साले ने खिलाया था गौमांस

मृतक युवक रोहित राजपूत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पत्नी सोनम अली और साले अख्तर अली के द्वारा गाय का मास खिलाने के साथ ही बुरी तरह से प्रताड़ित करने का का इल्जाम लगाया है। अपनी एफबी पोस्ट में मृतक रोहित ने लिखा है-”आज मैं इस दुनिया को छोड़कर जा रहा हूं. मेरी मौत का कारण मेरी बीवी सोनम और उसका भाई अख्तर अली है. मेरे सभी दोस्तों से अनुरोध है आप लोग मुझे इंसाफ दिलाना. मुझे जान से मारने की धमकी देकर गौ माता का मांस खिलाया गया. मैं अब इस दुनिया में जीने के लायक नहीं हूं. इसीलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं आपका अपना रोहित सिंह.”

Also Read-इस्तेमाल कर फेंकना ठीक नही, हार मानने तक हार नहीं-गडकरी, हाल ही में बीजेपी संसदीय बोर्ड से किए गए हैं बाहर

घर वालों के खिलाफ जाकर किया था अंतरधर्मीय विवाह

गौरतलब है कि युवक रोहित ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम समुदाय की सोनम अली से अंतरधर्मीय विवाह किया था। दोनों एक साथ ही काम करते थे और उनके बीच इसी दौरान नजदीकियां बढ़ने लगी , जिसके बाद घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर रोहित राजपूत ने मुस्लिम युवती सोनम अली से शादी कर ली थी।