IPL 2024 Update : क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि ऋषभ पंत को BCCI ने फिटनेस के मामले में क्लीन चिट दे दी है. इस समय का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था, जो आखिकार आज खत्म हुआ. पिछले कई समय से टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर, बैटर की फिटनेस को लेकर उनके ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे थे, जो अब छट चुके है.
दरअसल, आईपीएल 2024 ((IPL 2024) के लिए बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आधिकारिक तौर पर फिट घोषित कर दिया है. वहीं ऋषभ पंत को आईपीएल के लिए हरी झंडी मिलते ही उनके फैंस के चेहरे खिल उठे है. सभी के चेहरे पर ऋषभ पंत की वापसी की ख़ुशी अलग ही दिखाई दे रही है. साथ ही उनकी वापसी को लेकर उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में भी खुशियां बिखरती हुई नजर आ रही हैं.
एक्सीडेंट के बाद रेस्ट पर थे ऋषभ पंत
गौरतलब है कि ऋषभ पंत का साल 2022 में 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके दाहिने घुटने में गंभीर चोट आई थी. इसके अलावा उनकी एंकल और कलाई में भी एक्सीडेंट के बाद फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते ऋषभ पंतको सर्जरी करवाना पड़ी और उसके बाद उन्हें लगभग 14 महीने तक रिहैब करना पड़ा.
हालांकि एक्सीडेंट से उभरने के बाद तकरीबन 2 महीने पहले से ही ऋषभ पंत ने बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. इस दौरान ऋषभ पंत ने कई अभ्यास मैच भी खेले, जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और आखिरकार उन्हें आईपीएल के लिए हरी झंडी मिल गई.