भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बस मालिकों को शिवराज सरकार की और से बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरटीओ पोर्टल पर साढ़े पांच माह का टैक्स माफ हुआ है और पोर्टल पर भी जीरो हुआ है।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद किया गया यह टैक्स माफ किया गया है। बताया जा रहा है कि दिनांक एक अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक की समय अवधि तक का देय मासिक वाहन कर पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।
इसके अलावा सितम्बर के मासिक वाहन कर में 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी गई है। बताया जा रहा है कि वाहन कर जमा करने की आखीरी तारीख भी बढ़ा दी गयी है। अब बस संचालक 30 सितंबर 2020 तक अपना बकाया कर चुका सकते है।