नई दिल्ली : ऑनलाइन की दुनिया में अगर आप भी Google Pay या Phone Pay का उपयोग करते है, तो सावधान हो जाइये. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 16 दिनों में साइबर अपराधियों ने लगभग 81 लोगों के Google Pay और Phone Pay अकाउंट से 1 करोड़ रुपये उड़ाकर इन लोगों को लूट लिया है. इसके बाद से लोगों के मन में डर बना हुआ है कि आखिर यह कैसे और कौन कर रहा है?
तो जानकरी के लिए आपको बता दे कि यह एक बैंक फ्रॉड है, जिसमें सबसे पहले सतर्क रहने की जरुरत है. जी हां, इस फ्रॉड के दौरान साइबर अपराधियों के द्वारा आपके गूगल पे या फ़ोन पे अकाउंट पर आपको जानबूझकर पैसा भेजते है, जिससे आप कुछ देर के लिए काफी खुश तो हो जाते है परन्तु आपके लिए यह एक बड़ी धोखाधड़ी हो जाती है. जिसमे आपको अपराधी पैसे डालने के बाद पैसे रिटर्न देने के लिए कहेगा और यह गलती आपको एक बड़ा चूना लगा देगी.
ये फ्रॉड ऐसे होता है
दरअसल, जब आप इन अपराधियों के चंगुल में फंसकर जैसे ही पैसे गुड जैस्चर के रूप में वापस देंगे वैसे ही आप मालवेयर अटैक का शिकार हो जाएंगे, जिससे आपको एक बड़ी चपत लग जायेगी. क्योंकि साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप पैसे भेजने के तुरंत बाद अगर अपराधी को आधार कार्ड, पैन कार्ड या आपकी बैंक केवाईसी की जानकारी दे देते है तो आपको लूटने के लिए अपराधी को इतने डाक्यूमेंट्स काफी होते है जिससे आपके अकाउंट को आसानी से हैक करके खाली कर लिया जा सकता है.
Online फ्रॉड से ऐसे करें बचाव
आपको बता दे कि इस फ्रॉड से बचने के लिए cyberlaw.com के अध्यक्ष का कहना है कि इस अटैक के दौरान मैलवेयर फिशिंग और ह्यूमन इंजीनियरिंग का उपयोग किया जाता है, ऐसे में सिर्फ एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके ऑनलाइन फ्रॉड से नहीं बचा जा सकता है. इससे बचाव के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन यह है कि अगर आपके पास इस तरह का कोई कॉल आता है तो आप कह दे कि आपके पास गलती से आये इन पैसों के लिए बैंक में कहा जा रहा है कि हमारे खाते में गलती से पैसा जमा हो गया है, ऐसा कहने मात्र से आप बड़ी लूट से बच सकते है.