खुशखबर, मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मण्डल ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल(MP Board of Secondary Education) के उप सचिव ने हाईस्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा परिणामों से होने वाले मानसिक तनान को दूर करने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं(psychological counselors) के माध्यम से विद्यार्थियों को परामर्श प्रदान करने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया है।

विद्यार्थियों को होने वाले अकादमिक समस्याओं का निदान अकादमिक पेनल के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हेल्पलाइन सेवा 01 जनवरी से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक समस्त अवकाश दिनों में भी संचालित रहेगी।

must read: डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 1.65 करोड़ कीमती 3.33 kg सोने का तस्कर आया हाथ

मण्डल हेल्पलाईन के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणा, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी, कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा विद्यार्थियों के कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा एवं मण्डल संबंधी अन्य जानकारी के लिए मण्डल के हेल्पलाइन सेवा टोल फ्री नम्बर 18002330175 पर कॉल कर परार्मश प्राप्त कर सकते हैं।