TMKOC के फैंस के लिए खुशखबरी, शो में एक बार फिर वापसी करेगी पुरानी ‘दयाबेन’, प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

Simran Vaidya
Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हम यहां लाफ्टर क्वीन उर्फ दयाबेन की बात करने जा रहे हैं। जैसा की दर्शक जानते ही हैं कि लंबे समय से टीवी पर दिखाया जाने वाला लाफ्टर का डॉज और TRP की रेस में सबसे आगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस आज भी दीवाने हैं। दर्शक आज भी इस शो को बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन फैंस इस फन लविंग जोड़ी दया बेन और जेठालाल को भी एक साथ देखने के लिए कब से तरस रहे हैं। इस शो के सभी कैरेक्टर की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है लेकिन सीरियल के सबसे लोकप्रिय और लोगो के दिल में एक अलग जगह बना चूका ये फैमिली लाफ्टर ड्रामा में फैंस अगर सबसे ज्यादा किसी को मिस कर रहे हैं तो वो हैं ‘दयाबेन’ (Dayaben) जिनका नाम इस शो को बुलंदियों तक ले जाने के लिए शायद सबसे पहले याद किया जाता हैं।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में लौट रही हैं पुरानी 'दयाबेन'? प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया बड़ा खुलासा

‘जेठालाल’ (Jethalal) की पत्नी ‘दयाबेन’ का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने बखूबी निभाया और हालांकि उन्हें शो छोड़े हुए कई वर्ष भी हो गए हैं, लेकिन दिशा उर्फ़ दयाबेन के फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं और हमेशा इस प्रकार की इच्छाएं व्यक्त करते हैं कि उनकी प्यारी और मासूम दयाबेन इस फैमिली शो में वापसी कर दें। इस पॉपुलर शो की आन बान शान दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक बार फिर से लौट रही हैं, क्या एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के दरमियान सभी मसले सुलझ गए हैं? इन सभी प्रश्नों का जवाब हाल ही में शो कर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने दिए हैं…

Also Read – 29 मार्च को जारी होगी CM शिवराज की 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि, इन्हें मिलेगा लाभ, जानिए पूरा अपडेट

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में लौट रही हैं पुरानी ‘दयाबेन’?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'तारक मेहता' में दिशा वकानी की वापसी पर  बोले असित मोदी- ज्यादा देर नहीं, जल्द दिखेगी दया भाभी

टीवी के बेहद लोकप्रिय और मनोरंजक फैमिली ड्रामा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अभी हाल ही में अपने फेमस सीरियल की फेवरेट कैरेक्टर ‘दयाबेन’ को लेकर फैंस के कई प्रश्नों का रिप्लाई किया हैं। असित मोदी ने कहा कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो में वापस आ जाएं, ये केवल दर्शक ही नहीं अपितु मेरी भी ख्वाहिश है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है क्योंकि दिशा अपने दो बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती हैं। प्रोड्यूसर का कहना है कि ऐसे में वो उन पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।

प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया बड़ा खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दिशा वकानी की नहीं होगी

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मीडिया रिपोर्ट्स से हुई बातचीत के दौरान यह भी बताया है कि वो एक नई ‘दयाबेन’ की खोज कर रहे हैं और उन्हें दिशा को रिप्लेस करने का भय नहीं है। असित मोदी कह रहे हैं कि इस किरदार को रिप्लेस करना सरल नहीं है और इसलिए उन्हें इतना ज्यादा वक्त लग रहा है। साथ ही वो कहते हैं कि जो भी दिशा की जगह ले, वो परफेक्ट हो और फैंस को पुरानी दयाबेन की कमी जरा भी न सताएं। असित मोदी को ऐसी आशा है कि उन्हें शो के लिए नई ‘दया’ जल्द ही मिल जाएगी।