29 मार्च को जारी होगी CM शिवराज की 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि, इन्हें मिलेगा लाभ, जानिए पूरा अपडेट

Share on:

जैसा की हम सभी जानते हैं कि चुनाव आने से पहले सरकार आए दिन अपनी कोई न कोई योजनाएं जनता के समक्ष जरूर पेश करती हैं। ताकि इसका लाभ उन्हें चुनाव में मिल सकें। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शिवराज सरकार निरंतर एक्शन और कार्यकारी मोड में काफी जुझारू रूप से काम करती नजर आ रही है। CM शिवराज सिंह चौहान का इस समय केंद्र बिंदु गवर्नमेंट स्कीमों के क्रियान्वन, युवाओं के रोजगार, कर्मचारियों, महिलाओं सहित कई अलग अलग श्रेणियों के साथ लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं पर बना हुआ है। इसी कड़ी में अब CM शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को 1500 MSME नव-इंटरप्रेन्योर को 400 करोड़ की उपहार राशि की मदद जारी करेंगे।

CM शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को मध्यप्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम इंटरप्रेन्योर के 2000 केस में 400 करोड़ रूपए की सहायता राशि इंटरप्रेन्योर के अकाउंट में वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री दफ्तर के समत्व सभागार में प्रात: 11:45 बजे से होगा। MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी इस प्रोग्राम में उपस्थित हो कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। प्रदेश के इन्डस्ट्रीअल संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले इंटरप्रेन्योर प्रोगर्म में वर्चुअली उपस्थित होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले यह प्रोग्राम 27 मार्च को तय हुअ था।

Also Read – मंगल के साथ चंद्रमा का संयोग, इन 5 राशियों को बनाएगा मालामाल, करियर में मिलेगी अपार सफलता, देखें अपना राशिफल

सेक्टर्स-अनुदान प्रावधान

27 मार्च को सीएम शिवराज खातों में अंतरित करेंगे 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि, ये होंगे लाभान्वित - MP Breaking News

सचिव MSME पी. नरहरि ने विस्तार से बताया कि ये प्रोग्राम सीधे दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया के अनेकों मौजूद प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के डेवलपमेंट के लिए साल 2021 में लागू की गई MSME पॉलिसी में इन इंटरप्रेन्योर को अनेकों तरह के अनुदान एवं सेक्टर्स को खास संकुल दिए जाने का प्रावधान है। MSME प्रावधानों में इंटरप्रेन्योर को इंडस्ट्री उन्नति अनुदान, गुणवत्ता प्रमाण के लिए मदद , पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधो-संरचना विकास, ऊर्जा लेखा परीक्षा और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए आर्थिक मदद मुहैया की जाती हैं।