PM Kisan, PM Kisan 15th Installments : देशभर के करोड़ों कृषकों के लिए खुशखबरी जारी कर दी गई हैं। दरअसल किसानों को दिवाली से पूर्व बड़ी सौगात मिल सकती है। जहां उनके अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2 हजार रुपए की इंस्टॉलमेंट भेजी जाएगी। 15वीं इंस्टॉलमेंट का बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे करोड़ों कृषकों को इससे जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।
वहीं देश के करोड़ों कृषकों को स्कीम की आगामी इंस्टॉलमेंट शीघ्र ही उनके खाते में डाल दी जाएगी। कृषकों को अब तक 14वीं इंस्टॉलमेंट प्राप्त हो चुकी है, PM मोदी द्वारा 27 जुलाई को 14वीं इंस्टॉलमेंट की रकम जारी कर दी गई थी। 15वीं इंस्टॉलमेंट का इंतजार हितग्राहियों को वक्त से कर रहे हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह के दूसरे हफ्ते तक उनके अकाउंट में रकम ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हाल फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया हैं।
15वीं इंस्टॉलमेंट की रकम शीघ्र होगी ट्रांसफर
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृषकों की प्रतीक्षा शीघ्र ही खत्म होने वाला हैं। कृषकों को 30 नवंबर या उससे पूर्व कभी भी 15वीं इंस्टॉलमेंट की धनराशि का शुल्क कर दिया जा सकता है। हितग्राहियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेटस देख सकते हैं। हालांकि कृषक इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए eKyc करवाना काफी ज्यादा जरूरी होगा। अगर अब तक हितग्राहियों द्वारा ईकेवाईसी का काम पूर्ण नहीं किया गया तो तुरंत ई केवाईसी करवा लें, अन्यथा स्कीम का प्रॉफिट नहीं उठा पाएंगे यहां तक की आपकी धनराशि भी अटक सकती है।
रकम में वृद्धि की घोषणा
दरअसल लोकसभा इलेक्शन से पूर्व करोड़ों कृषकों को आशा है कि शीघ्र ही बटाईदार और रेंटल समेत जमीन युक्त कृषकों को सम्मिलित कर इस स्कीम का प्रॉफिट दिया जा सकता है। ऐसे में इसकी रकम को बढ़ाने की घोषणा लोकसभा इलेक्शन से पूर्व किया जा सकता है। दिसंबर 2018 से PM किसान स्कीम का आगाज किया जा चुका हैं। जिसका फायदा करोड़ों क्रसाहों को दिया गया था।
ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी
किसान CAC केंद्र पर या किसी भी करीबी बैंक में जाकर बिना परेशान हुए ई केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त घर बैठे PM किसान साइट के माध्यम से ई केवाईसी का काम पूरा कर सकते हैं। वही कृषक इस स्कीम से संबंधित किसी भी परेशानी होने पर कृषक हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री अंकों 1800115526 पर कॉल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।