Gold Silver Rate : शादी का सीजन (Wedding Season) चल रहा है ऐसे में सोने (Gold) की कीमत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold Rate) में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लगातार सोने के दाम में उतार चढ़ाव जारी है। इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के भाव में तेजी आई है। साथ ही चांदी के दाम (Silver price) में मामूली नरमी देखी जा रही है।
Must Read : दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री का तीखा वार, कहा- सुपारी ले रखी…
आज सोने के भाव में 0.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी के दाम में 0.26 फीसदी की गिरावट हुई है। जानकारी के अनुसार, फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत आज 0.13 फीसदी के उछाल के साथ 48,312 रुपए 10 ग्राम पर रहा है। वहीं चांदी 0.26 फीसदी तेजी के साथ 64,640 रुपए 1 किलो के भाव में रहे है। बता दे, बीते साल 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपए आ गई थी। वहीं आज MCX पर 48,312 रुपए 10 ग्राम पर रही है। ऐसे में पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 7,888 रुपए सस्ता हो गया है।
22 और 24 कैरेट में अंतर –
जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। इसके अलावा 24 कैरेट सोना बहुत अच्छा होता है। लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। ऐसे में ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews