Gold-Silver Price Today: मिडिल क्लास की जेब पर पड़ी मार, फिर बढ़े सोने चांदी के दाम, जाने क्या है आज की कीमत

Share on:

सराफा बाजार के दूसरे कारोबारी दिन पर अपने भाव अपडेट कर दिए है मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 256 रुपये ऊपर बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव…
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,270 रुपये 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,160 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,534 रुपये 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,272 रुपये

चांदी में दाम भी बढे
चांदी के रेट की बात करें तो इसके दाम कल स्थिर थे, लेकिन आज इसमें फिर तेजी आई है. आज 10 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 500 रुपये महंगी बिकेगी. आज दाम कुछ इस तरह से रहेंगे. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.9 रुपये है आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,900 रुपये है

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

 

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

Also Read – इस दिन है संकट चतुर्थी व्रत, भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा