Gold price today: सोने चांदी में आई स्थिरता, देखे आज के लेटेस्ट रेट

Share on:

सराफा बाजार खुलने के बाद सोने चांदी के भाव अपडेट हो गए है सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के दाम में स्थिरता देखी गई. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम सोमवार को 47,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम देखे गए थे जो आज मंगलवार को भी स्थिर है.

24 कैरेट के  के दाम

वहीं 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 39,760 रुपए हैं, जबकि कल भी यही दाम थे. इस तरह से सोना न तो सस्ता हुआ है और ना ही महंगा.

Also Read – Income Tax Vacancy: इनकम टैक्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 16 सितंबर ने पहले करें आवेदन, जानें पात्रता-सैलरी

 

चांदी के दाम 
वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज चांदी की कीमत में मामूली बदलाव आया है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 58.5 रुपए हैं, जबकि कल भी यह कीमत 58.2 रुपए थी, यानि चांदी के दाम में 0.3 रुपए कम हुए हैं. एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 58,500 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 58,200 रुपए थी. इस तरह चांदी पर 300 रुपए तक कम हुए हैं.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.