Gold and Silver Price in MP : भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, यूके (ब्रिटेन) में मई 2019 के बाद पहली बार सरकारी बांड यील्ड 1 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बैंक आफ इंग्लैंड के गर्वनर एंड्रयू बैली ने ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी डालर मजबूत हो रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की बिकवाली आने से सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई। वहीं फेडरल रिजर्व की ओर से मानिटरी पालिसी को लेकर स्पष्ट संकेत मिलने के इंतजार में निवेशकों फिलहाल खरीदारी से पीछे हटे हुए है।
बता दे, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में कल यानी बीते दिन सोना घटकर ऊपर में 1754 नीचे में 1735 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.66 नीचे में 22.27 डालर प्रति औंस रह गई। ऐसे में इसका सीधा असर सराफा बाजार पर भी देखने को मिला। दरअसल, पितृपक्ष की वजह से सराफा बाजार में गहनों का कामकाज बेहद कमजोर है जिससे भी सोने और चांदी की कीमतों में मंदी की स्थिति बनी हुई है। बीते दिन इंदौर में सोना घटकर 47575 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये टूटकर 61600 रुपये प्रति किलो रह गई। लेकिनएमसीएक्स वायदा मार्केट में कुछ सटोरियें तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आज की कीमत –
सोना केडबरी-रवा 47575, सोना (आरटीजीएस) 47375, सोना 22 कैरेट (91.60) 43400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना केडबरी-रवा 47600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 61600 चांदी कच्ची 61700 चांदी (आरटीजीएस) 61300 रु. प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी चौरसा 61800 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा के भाव –
चांदी चौरसा 61000, टंच 61100, सोना स्टैंडर्ड 47500 रवा 47450 रुपये।