गाजियाबाद हादसा: सीएम योगी का ऐलान, मृतकों के परिवार को मिलेगी 2-2 लाख की मदद

Share on:

नई दिल्ली। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां मुरादनगर एक श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। जिसमें करीब 40 लोग दब गए। वही 18 लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने खबर सामने आ रही है। हालांकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है।

वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्मशान की छत गिरने से लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वही, सीएम योगी ने मण्डलायुक्त, मेरठ और एडीजी मेरठ जोन को घटना के मामले में रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं। बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है। अब तक 15 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

बता दे कि, गाजियाबाद में श्मशान घाट में परिसर की छत गिरने से दबे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम सूचना मिलते ही रवाना हो गई। उप निरीक्षक आशुतोष पांडे इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम में 20 लोग शामिल हैं।