गणेश जी को हिन्दू धर्म में सबसे प्रमुख देवताओं में गिना जाता है। इनके आशीर्वाद के बिना शुभ काम अधूरे रह जाते हैं। वहीं धन, बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के रूप में भी गणेश जी को जाना चाहिए। जैसा की आप सभी जानते है गणेश चतुर्थी आने वाली है। गणेश चतुर्थी के दौरान 10 दिनों तक बप्पा की पूजा की जाती है। साथ ही इस समय आप गणपति जी से धन की गुहार लगा सकते हैं। आज हम आपको गणेश जी के कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे है जिससे आपके पास धन का आगमन होगा।
धन प्राप्ति के लिए करें ये टोटका –
आपको बता दे, आप यदि आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और आपके पास धन का बहुत अधिक अभाव है। तो हम आपको जो टोटका बताने जा रहे है वो आप जरूर करें। इस टोटके को करने के लिए आपको एक लाल रंग का कलावा लेना होगा और उसके बाद उस पर गंगाजल का छिड़काव करें। फिर आप गणेश जी के चरणों में सिंदूर लेकर कलावा में लगाए। ये करने के बाद उस कलावा को भगवान के चरणों में कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर 108 बार इस मंत्र का जाप करें ऊँ श्रीगणेशाय नमः।
ये सब करने के बाद फिर श्री गणेश जी की आरती उतारे और आखिरी में उस धागे को अपने हाथ की कलाई पर स्थान दें। यद् आप इससे अपने हाथ पर नहीं बांधना नहीं चाहते है तो गले में बांध ले। लेकिन इससे पहले इसका थोड़ा सा टुकड़ा अपनी तिजोरी में रख ले। इस टोटके से घर में धन के आगमन के द्वार खुल जाएगा। इसे आप गणेश चतुर्थी वाले दिन करें। आपको अवश्य फायदा मिलेगा।
अगर आपको किसी की बुरी नजर लगी है तो इस उपाय से मिलेगी निजात –
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके ऊपर किसी की बुरी नजर का साया है तो आप जल्द ही इस टोटके का उपोग करें। इसकी सहायता से आप बुरी नजर से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दे, एक गीला नारियल ले और फिर उसे अपने हाथों की मदद से ही अपने सिर के ऊपर से घुमाते हुए पांव तक लाना है। ऐसा आपको कम से कम 7 बार जरूर करना है। इसके बाद इस नारियल को तोड़कर श्री गणेश के मंदिर में उसे अर्पित कर दें। उसके बाद नारियल गणेश जी के पास से उठा लें और फिर नदी या तालाब में नारियल फेंक दें। इसके बाद गणेश चालीसा का पाठ करें और वहां से चले जाए। ध्यान रहें इस दौरान आपको गलती से भी पीछे मुड़कर नहीं देखना है।