जबरदस्त उछाल के साथ तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी छलांग लगाई है। बता दें गुरुवार को केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिंसबर) में जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए, जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 8.4ः है। अनुमान ये था कि ये आंकड़ा 6.5 फीसदी रह सकता है। इससे पिछली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत रही थी।
आम चुनाव से पहले खुशखबरी
वहीं लोकसभा चुनाव से पहलें बजेपी सरकार लिए ये आंकड़े अहम है। वह दिखा सकेगी कि बाकी देशों से ग्रोथ बेहतर है। इकॉनमी के मोर्चे पर उठने वाले विपक्ष के सवालों का जवाब देन में सरकार को आसानी होगी। आंकड़े बता रहे हैं कि तीसरी तिमाही में भी भारत की ग्रोथ दूसरे देशों से कहीं ज्यादा रही।
आपको बता दें भारत ने जबरदस्त उछाल के साथ चीन और अमेरिका को पीछे कर दिया है। भारत की 8.4ः ग्रोथ के मुकाबले चीन में 5.2, अमेरिका में 3.1ग्रोथ रही। भारत की रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है। आईएमएफ जैसी संस्थाओं का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में अमेरिका, जापान, चीन जैसे देशों से बेहतर ग्रोथ भारत की होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में लिखा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 8.4 प्रतिशत रही है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास देश को तेज आर्थिक विकास के लिए जारी रहेंगे, जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी