देवेंद्र बंसल। शहर कीसुंदरता स्वच्छता के साथ कालोनियों की सुंदरता पर भी निगम ध्यान देवे जिस तरह हमारा शहर चारों तरफ़ से फैल रहा है ।अनेक़ो कालोनियाँ विकसित हो रही है और अनेक़ो कालोनियाँ विकसित भी हो चुकी है ।
एक अच्छी पहल के साथ नगर निगम ने घर घर से कचरा उठाने की पहल की जो सराहनीय है ।जिससे हम स्वच्छता में अग्रणी रहे ।लेकिन गार्डन का कचरा जो कई जगह इसके ढेर देखने को मिल जायगे ,यही नही ख़ाली प्लाटो पर भी दिखाई देते है ।यह कचरा कई घरों का होता है ।यह कालोनियों की सुंदरता ख़राब कर रहा है वही स्वच्छता मिशन पर सवाल खड़े करता है ।जिसे हर हफ़्ते दो हफ़्ते में निगम की गाड़ियाँ को उसे निःशुल्क नियमित उठाया जाना चाहिए ।क्यूँकि निगम सभी घरों से तो कचरा शुल्क तो वसूल कर ही रहा है ।वह अलग से इसे उठाने का शुल्क क्यू दे आख़िर कितने तरह का शुल्क रहवासी देंगे वैसे भी अनेको शुल्क देने के बोझ से नागरिक परेशान है ।आज कल कालोनियों की साफ़ सफ़ाई भी बराबर नहीं हो पा रही है ।